सीएम योगी ने ट्वीट कर हादसे पर दुख जताते हुए तेजी से राहत बचाव के दिए निर्देश

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में हुए भीषण ट्रक हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। सीएम योगी ने पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है, आईजी स्तर के अधिकारी मामले की जांच करेंगे। साथ ही मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार राहत राशि देने का निर्देश दिया है।

घायलों को देखने जुटी भीड़ को ट्रक ने रौंदा, पांच की मौत, पांच घायल
आपको बता दें कि लखीमपुर खीरी पीलीभीत-बस्ती मार्ग पर शहर से करीब दस किमी. दूर पनगी खुर्द गांव में शनिवार शाम 7:30 बजे ट्रक ने 10 लोगों को रौंद दिया। इनमें से पांच लोगों की जान चली गई, जबकि पांच गंभीर घायल हो गए। ये लोग कुछ ही देर पहले कार की टक्कर से घायल हुए स्कूटी सवार को देखने के लिए जुटे थे। उधर, सीएम योगी ने ट्वीट कर हादसे पर दुख जताते हुए तेजी से राहत बचाव के निर्देश दिए।

घटना का कारण बना ट्रक बहराइच से लखीमपुर आ रहा था। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई और रास्ते में लंबा जाम लग गया। इस बीच ट्रक चालक वहां से भाग निकला। सूचना पर एसपी गणेश प्रसाद साहा और सीओ सिटी संदीप सिंह भी पहुंचे। अधिकारियों ने चार लोगों की ही मौत की पुष्टि की है।

मरने वालों में पनगी खुर्द गांव के ही तीन लोग करन (14) पुत्र दीवान निषाद, रिजवान (20) पुत्र जलील, पारस निषाद (84) के अलावा तीरथपुर ककरहा गांव के करुणेश वर्मा (30) पुत्र रामनरेश व एक अन्य अज्ञात शामिल हैं। हादसे में घायल हुए पांच लोगों में से चार पनगी खुर्द के ही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed