दलित को मंदिर में प्रवेश करने की सजा, जलती लकड़ी से रात भर पीटा

दलित को मंदिर में प्रवेश करने की सजा, जलती लकड़ी से रात भर पीटा

उत्तरकाशी। देवभूमि में एक शर्मनाक करने वाली घटना सामने आई है। यहाँ उत्तरकाशी जिले के एक ब्लाक में मंदिर में अनुसूचित जाति के युवक को प्रवेश करना भारी पड़ गया। स्वर्ण जाति के कुछ लोगों ने उसे जलती लकड़ी से रात भर पीटा।

पीड़ित युवक ने पांच लोगों के खिलाफ तहरीर पुलिस को दी है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने पांचों  के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर  सीओ आपरेशन को मामले की विवेचना सौंप दी है।

पीड़ित युवक आयुष पुत्र अंतरलाल बैनोल गांव निवासी ने मोरी थाने में पुलिस को दी शिकायत में  बताया कि नौ जनवरी को शाम को लगभग  सात बजे गांव के कौवल मंदिर में दर्शन के लिए गया था। तभी मंदिर में मौजूद कुछ लोगों ने अचानक उस पर हमला किया और फिर उसे मंदिर में ही बांध दिया गया। इस दौरान गांव के पांच सवर्णों ने जलती लकड़ी व अंगारों से उसे रातभर पीटा जिससे वह बेहोश हो गया। आयुष ने बताया कि 10 जनवरी सुबह जब उसे होश आया तो उसके शरीर पर कपड़े भी नहीं थे। आयुष ने बताया कि सवर्णों ने उसे मंदिर में प्रवेश करने पर पीटा।

आयुष की शिकायत पर पुलिस ने गांव के जयवीर सिंह, ईश्वर, आशीष, चैन सिंह व भग्यान आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामले की विवेचना सीओ ऑपरेशन प्रशांत कुमार को सौपी गई है। एसपी अर्पण यदुवंशी ने बताया कि एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच सीओ को सौंपी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed