प्राइवेट बस और टैंकर ट्रेलर की भीषण टक्कर के बाद 12 लोग जिंदा जले

प्राइवेट बस और टैंकर ट्रेलर की भीषण टक्कर के बाद 12 लोग जिंदा जले

बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर-जोधपुर हाईवे पर थोड़ी देर पहले एक भीषण हादसा हो गया, जिसमें 12 लोगों के जिंदा जलने की खबर मिल रही है. बताया जा रहा है कि एक प्राइवेट बस टैंकर ट्रेलर से टकरा गई और उसमें आग लग गई, जिससे बस में सवार 12 लोगों के जिंदा जलने की खबर मिल रही है. हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी 5 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. बताया जा रहा है कि हादसे में कई लोग घायल भी हैं. घायलों को अस्पताल में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घटना पर शोक व्यक्त किया है.

जानकारी के मुताबिक बाड़मेर जिले के पचपदरा थाना क्षेत्र के जोधपुर हाईवे पर भांडियावास के पास एक बस व ट्रेलर की भीषण भिड़ंत हो गई. इस भिड़ंत के बाद बस में आग लग गई. हादसे में करीब दो दर्जन सवारियों के झुलसने की खबर है, जिनको बालोतरा के नाहटा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घायलों का इलाज चल रहा है. मृतकों की पहचान की जा रही है

घटना की जानकारी मिलते ही पचपदरा थाना पुलिस व फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया है. अभी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद संभागीय आयुक्त राजेश शर्मा, बाड़मेर जिले के प्रभारी मंत्री सुखराम बिश्नोई, पचपदरा विधायक मदन प्रजापत मौके पर पहुंचे हैं.

 

बाड़मेर जिला कलेक्टर लोक बंधु व पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव भी जिला मुख्यालय से मौके के लिए रवाना हुए. हादसे के बाद हाईवे के दोनों तरफ वाहनों का लंबा जाम लग गया वहीं लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed