बीते 24 घंटे में 18 हजार से ज्यादा नए मामले आए सामने

बीते 24 घंटे में 18 हजार से ज्यादा नए मामले आए सामने

नई दिल्ली, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में दो दिन बाद मामूली वृद्धि दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 18 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और 19 हजार से ज्यादा रिकवरी दर्ज की गई हैं। वहीं, इससे एक दिन पहले 15 हजार से ऊपर मामले आए थे और 22 हजार से ज्यादा रिकवरी थीं। इसके अलावा 24 घंटे में 246 लोगों की कोरोना संक्रमण से मृत्यु हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 18,987 नए मामले सामने आए हैं और 19,808 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। वहीं, इस दौरान 246 लोगों की कोरोना से मृत्यु हो गई।

दो दिन बाद फिर बढ़े मामले

पिछले दो दिनों में नए मामलों में काफी कमी दर्ज की गई थी। मंगलवार और बुधवार को क्रमश: 14,313 और 15,823 मामले सामने आए थे। इन दो दिन में ठीक होने वालों की संख्या भी ज्यादा थी। मंगलवार को 26,579 और बुधवार को 22,844 रिकवरी थीं।

ताजा मामलों के बाद देश में कोरोना संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 3,40,20,730 तक पहुंच गई है। इसमें से 3,33,62,709 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं और 4,51,435 लोगों की मृत्यु हुई है। इसके अलावा 2,06,586 कोरोना मरीजों का फिलहाल इलाज चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *