भाजपा नेता व पूर्व प्रधानाचार्य डाक्टर आत्माराम तोमर का उनके ही आवास पर शव बरामद

भाजपा नेता व पूर्व प्रधानाचार्य डाक्टर आत्माराम तोमर का उनके ही आवास पर शव बरामद

बागपत,  बड़ौत शहर में ‌बिजरौल रोड पर रहने वाले भाजपा नेता व पूर्व प्रधानाचार्य डाक्टर आत्माराम तोमर का देर रात उनके ही आवास पर शव बरामद हुआ। आवास पर खड़ी उनकी स्कार्पियो भी गायब मिली है। घटना के बाद शहर में सनसनी फैल गई। आनन फानन में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और शव को बरामद कर लिया। आशंका जताई जा रही है कि प्रधानार्चा और भाजपा नेता की गला दबाकर हत्‍या की गई है। हालाकि अभी मामला स्‍पष्‍ट नहीं हो पाया है। पुलिस जांच कर रही है।

75 साल के डाक्टर आत्मराम तोमर मूलरूप से बिजरौल गांव के रहने वाले थे और वर्तमान में शहर के बिजरौल रोड पर रह रहे थे। इन्‍होंने छपरौली से 1993 में भाजपा के टिकट से चुनाव लड़ा था। लेकिन इनको हार मिली थी। आत्‍माराम उत्तर प्रदेश किसान संस्थान के पूर्व उपाध्यक्ष भी रहे है। अब इनकी हत्‍या की आशंका जताई जा रही है। शव मिलने की सूचना पर एसपी नीरज कुमार जादौन, एएसपी मनीष मिश्र, सीओ आलोक कुमार मौके पर पहुंचे और आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ की, साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले।

उधर, सूचना पर डाक्टर आत्मराम तोमर का बेटा डाक्टर प्रताप भी मौके पर पहुंचा। फिलहाल घटना का कारण पता नही चल सका है। जानकारी के बाद बिजरौल गांव निवासी व मधुबन कालोनी के सभासद पति योगेश तोमर, पूर्व प्रधान बिजरौल उपेन्द्र चौधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा डाक्टर कुलप्रकाश आदि भी मौके पर पहुंचे। कोतवाली प्रभारी रवि रत्न सिंह ने बताया कि अभी तक कारणों का पता नहीं है। शव को बरामद कर लिया है। वह काफी समय से बीमार भी बताएं जा रहे थे। पोस्टमार्टम के बाद ही असल कारणों का पता चल सकेगा।

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए दो संदिग्ध

भाजपा नेता डाक्टर आत्मराम तोमर के आवास पर बाइक पर आए दो युवक सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। दोनों युवक पहले दरवाजा खोलते हैं और उसके बाद दोनों बाइक लेकर अंदर जाते हैं। एक युवक स्कार्पियो और दूसरा बाइक से बाहर निकलता है और दरवाजा बंद कर चले जाते हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई कर रही है।

एसपी नीरज कुमार जौदान ने बताया कि गुरुवार देर रात डाक्टर आत्माराम का शव उनके आवास से बरामद हुआ है। कमरे का दरवाजा बंद था और ताला लगा हुआ था। शव को बरामद कर पोस्टमार्टम को भेजा गया है। स्वजन से पूछताछ में यह बात निकलकर सामने आई है कि रिश्तेदारों ने ही इस घटना को अंजाम दिलवाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *