गोरखाली महिला हरितालिका तीज महोत्सव 2021 का भव्य आयोजन।

देहरादून : गोरखाली महिला हरतालिका तीज महोत्सव समिति अध्यक्षा सरोज गुरुग ने प्रेस वार्ता के दौरान अवगत कराया है कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी हम सब लोग हरितालिका तीज महोत्सव 2021 का आयोजन करने जा रहे है, अपनी भाषा एवं परंपराओं व लोक संस्कृति के संरक्षण एवं सवधरन हेतु इस उत्सव को एक भव्य मेले के रूप में आयोजित करते है।

महेंद्र ग्राउंड गढ़ी कैंट में आयोजित इस उत्सव मेले की भव्यता एवं लोकप्रियता को देखकर हरितालिका तीज महोत्सव 2019 में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस मेले को राज्य मेले का दर्जा दिए जाने की घोषणा की व राज्य कैलेंडर में भी हरितालिका तीज के दिन अवकाश प्रकाशित हो चुका है, विगत वर्ष 2020 में कोरोनावायरस के प्रकोप के चलते इस उत्सव का सूक्ष्म आयोजन किया गया था, इस वर्ष भी कोरोना महामारी की दूसरी लहर का प्रकोप अभी पूर्ण रूप से समाप्त नहीं हुआ है इसलिए कमेटी ने यह निर्णय लिया है कि इस आयोजन को 5 सितंबर 2021 दिन रविवार को मानेकंशा सभागार गोरखाली सुधार सभा गढ़ी कैंट में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए आयोजन किया जाएगा।

मेले में लोक गीत, संगीत एवं लोक नृत्य तीज पर्व की आत्मा है इसलिए कुछ रंगारंग कार्यक्रम लोक नृत्यों की प्रस्तुति भी की जाएगी, गोरखाली महिला हरितालिका तीज महोत्सव समिति ने ऐलान किया है कि इस अवसर पर 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर कई शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा।

इस प्रेस वार्ता के दौरान तीज कमेटी की अध्यक्षा सरोज गुरुग, कमला थापा, संयोजिका उपासना थापा, संरक्षक सूर्य विक्रम शाही, गोदावरी थापली, उपाध्यक्ष मीनू क्षेत्रीय, सचिव सुश्री पूजा सुब्बा, मीडिया प्रभारी प्रभा शाह, पूर्व अध्यक्ष उमा, उपाध्यक्ष मीनू आले, निर्मला थापा, प्रमिला खत्री, कोषा अध्यक्ष बुद्धिमान थापा सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *