भाकियू तोमर ने हरिद्वार की चारों सीमाएं की सीज़, शासन/प्रशासन के आश्वासन पर धरना समाप्त।

हरिद्वार : आज भारतीय किसान यूनियन तोमर के हजारो कार्यकर्ता हरिद्वार SSP ऑफिस के घेराव के लिए निकल पड़े वही कई जनपदों से किसान हरिद्वार के लिए निकले सरकार की तानाशाही के चलते काफिले को भूपतवाला बॉर्डर व अन्य बॉर्डरो पर रोका घंटो हंगामे के बाद कर्यकर्ता धरने पर बैठ गए।

भाकियू तोमर के प्रदेश अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा ने कहा पिछले 10 महीने से किसान आंदोलन चल रहा मगर सरकार काले कानून वापस लेने को तैयार नही हैं सरकार काले कानून वापस ले और गन्ने का बकाया भुगतान मय ब्याज सहित जल्द जल्द से कराया जाए और गन्ने का भाव कम से कम 450 रुपये किया जाए और जनपद हरिद्वार की पुलिस बेलगाम हो रही है।

किसान व आमजन से उगाही की जा रही है उस पर रोक लगाई जाए व डीजल पेट्रोल पर बढ़ी दरे कम की जाए और बिजली विभाग में भ्रष्टाचारी चरम सीमा पर है जिससे किसानों में भारी रोष है भाकियू तोमर का 11 लोगो का प्रतिनिधि मंडल DGP व कृषि मंत्री से जल्द ही मुलाकात करेगा।

प्रदेश अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता अरुण शर्मा ,प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव मलिक ,मंडल अध्यक्ष लाल सिंह गुर्जर, नगर अध्यक्ष नितिन राठी ,महानगर अध्यक्ष नीरज शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र चौहान, जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद जीशान मोइनुद्दीन, अशोक कुमार ,चिरंजीव सहगल ,पितांबर शर्मा, अशोक कुमार , राजेश कश्यप, मुकेश अग्रवाल, सुभ्भम वर्मा , नीरज कश्यप ,नोरतू कश्यप ,देवेंद्र कश्यप, जिला अध्यक्ष युवा मु नगर अंकित गुर्जर , पदम, जलिफ अहमद व मंसूरी अहमद* आदि अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed