भाकियू तोमर ने पानीपत-खटीमा मार्ग पर किया प्रदर्शन।
मुजफ्फरनगर : आज भारतीय किसान यूनियन तोमर ने जानसठ कोतवाली के सामने पानीपत खटीमा मार्ग हाईवे जाम कर भाकियू तोमर कार्यकर्ताओ ने घंटो हंगामा किया वही पहुंचे CO शकील अहमद ने करकर्ताओ से आग्रह करते हुए किसानों शांत कराया ओर फिर भाकियू तोमर के कार्येकर्ता तहसील में धरने पर बैठ गए।
जिला अध्य्क्ष अखिलेश चौधरी ने कहा काले कानून वापस हो डीजल पेट्रोल पर बढ़ी दरे कम की जाए और तहसील में बगैर रिश्वत के कोई नही हो रहा है ओर थाने में भी वही हाल है भ्रष्टाचारी चरम सीमा पर है ओर क्रॉस केस का खेल बड़े स्तर पर चल रहा है ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष चोधरी संजीव तोमर ने बताया कि जनपद की पुलिस बेलगाम हो रही है कोई किसान अगर किसी भी सरकारी दफ्तार में जाता है तो बैगर रिस्वत कोई काम नही होते इन पर रोक लगाई जाए, वही पहुंचे SDM जानसठ ने दिया ठोस आश्वसन पंचायत हुई समाप्त।