शिवालिक महोत्सव : शिवालिक मिशन द्वारा कई वरिष्ठ नागरिकों को किया गया सम्मानित।
सहारनपुर : आज माँ शाकुंभरी देवी क्षेत्र के शिवालिक मिशन परिसर में “आजादी का अमृत महोत्सव” स्वतंत्रता दिवस पर आधारित “शिवालिक महोत्सव” कार्यक्रम को आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि पद्म श्री डॉ. महेश शर्मा अध्यक्ष शिवालिक मिशन, कुलाधिपति महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी बिहार, अध्यक्ष खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग भारत सरकार रहे।
कार्यक्रम में प्राकृतिक हवन व वृक्षारोपण साथ ही प्रयोगशाला में प्रस्तुति व आजादी के तराने गीत – संगीत कार्यक्रम व वरिष्ठ नागरिकों के बचन यादें व सपने, आए हुए सभी अतिथियों ने कार्यक्रम का आनंद लेते हुए भोजन ग्रहण किया।
कार्यक्रम में बाहर से आए हुए वंदना सिंह व उनकी पूरी टीम के साथ अन्य लोगों ने अपनी-अपनी कलाओं का प्रदर्शन किया व अतिथि गणों ने भरपूर आनंद लिया।
जिसमें 90 वर्ष से अधिक आयु के क्षेत्रीय लोगों का माल्यार्पण कर वस्त्र भेंट किए, वरिष्ठ नागरिकों में मुख्य रूप से ब्रह्मपाल, शांति देवी, अंगूरी देवी, देवा सिंह, कीरत सिंह, इंदू सिंह, आदि लोगों को सम्मानित किया गया।
इस दौरान कार्यक्रम में क्षेत्रीय लोगों व बाहर से आए हुए अतिथियों व शिवालिक मशन के तमाम लोगों को दिल की गहराइयों से डॉ महेश शर्मा ने आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि शिवालिक मिशन (ट्रस्ट) की तरफ से लगातार इस तरह के कार्य को करते रहेंगे।
इस दौरान कार्यक्रम में सुरेश शर्मा, महेश शर्मा, राकेश गुप्ता, अशोक कुमार, अमरीश शर्मा, सहित कई लोग मौजूद थे।