भारतीय रेडक्रॉस द्वारा गरीब व जरूरतमंदों को वितरित किया सामान।
देहरादून : भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी राज्य शाखा उत्तराखंड के द्वारा अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर सेलाकुई स्थित पुल के पास व नीचे रह रहे बेसहारा एवं जरूरतमंद लोगों को जरूरी सामान वितरित किया गया सामान वितरण करते हुए कोविड-19 गाइड लाइन का पालन के साथ चेयरमैन कुंदन सिंह टोलिया ने कहा कि यदि हम समाज के उस अंतिम व्यक्ति तक रेड क्रॉस स्वयंसेवकों के माध्यम से पहुंच कर उनके दुख दर्द को कम कर सकते हैं उनकी जरूरी चीजों को उन तक पहुंचा सकते हैं यही सच्ची मानवता है थर्मामीटर पल्स ऑक्सीमीटर त्रिपाल हाइजीन किट किचन सेट मास्क आदि का वितरण किया गया इससे पूर्व रेड क्रॉस टीम द्वारा क्षेत्र का सर्वेक्षण किया गया जिसमें पूर्व प्रधानाचार्य गणेश शंकर दोहरे रेड क्रॉस सदस्य जितेंद्र सिंह बटोया रेड क्रॉस राज्य कार्यालय से आशीष कुमार एवं जसवीर सिंह शामिल रहे जिनको सामान वितरित किया गया उनमें विकलांग दिव्यांग विधवा को प्राथमिकता दी गई यह सभी लोग झुग्गी झोपड़ी में रह रहे है।