रेड क्रॉस द्वारा किया गया चार दिवसीय मेडेलियन प्रशिक्षण का शुभारंभ।
देहरादून : भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी राज्य शाखा उत्तराखंड द्वारा रेड क्रॉस भवन सहस्त्रधारा रोड देहरादून में चार दिवसीय मेडेलियन प्रशिक्षण का शुभारंभ चेयरमैन कुंदन सिंह टोलिया ने रेडक्रॉस के संस्थापक सर जीन हेनरी डुनैत को माल्यार्पण कर किया और कहा कि यदि हम किसी भी पीड़ित व्यक्ति की सहायता कर उसके दुख को कुछ कम करने में सहायक होते हैं तो यही सच्ची मानवता होगी।
उद्घाटन अवसर पर रेड क्रॉस के राज्य महासचिव डॉक्टर एम एस अंसारी ने कहा कि उत्तराखंड में फर्स्ट एड प्रशिक्षण के लिए अत्यधिक प्रवक्ताओं की आवश्यकता है। जिसके लिए समय-समय पर प्रशिक्षण के माध्यम से यह कार्य किया जा रहा है।
प्रशिक्षण के मास्टर ट्रेनर एवरेस्ट विजेता मनीष कसनियाल ने कहा कि रेड क्रॉस के माध्यम से हम समाज सेवा में जुड़कर किसी के जीवन को बचा सकते हैं। उन्होंने रेडक्रॉस की स्थापना से लेकर अभी तक का इतिहास बताया एवं भारतीय रेड क्रॉस की संरचना को भी विस्तार से समझाया।
रेड क्रॉस वॉलिंटियर के क्या गुण होने चाहिए इस पर विस्तार से चर्चा पर चर्चा की गई इस अवसर पर उप सचिव हरीश चंद्र शर्मा कोषाध्यक्ष डॉ सतीश कुमार पिंगल रविंद्र मोहन काला आलोक पांडे नीरू भट्ट आदि उपस्थित रहे प्रशिक्षण कल भी जारी रहेगा