मादक पदार्थ तस्करों की खैर नहीं, एसएससी ने दिए तस्करों की संपत्ति जांचने के निर्देश।
देहरादून : सहसपुर पुलिस द्वारा 150.0 gram अवैध स्मैक (हेरोइन) व नगद 7300/- रुपये स्मैक बिक्री के साथ स्मैक परिवहन करते हुए दो अभियुक्त गिरफ्तार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के निर्देशानुसार वर्तमान में जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री तथा नशे पर रोकथाम लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत आवश्यक निर्देश प्राप्त है।
प्राप्त निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशानुसार, क्षेत्राधिकारी विकासनगर के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष थाना सेलाकुई द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध तथा नशे की रोकथाम के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु थाना स्तर पर अलग अलग पुलिस टीमो को गठित कर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु क्षेत्र में रवाना किया गया ।
इसी क्रम में उ0नि0 कविन्द्र राणा तथा उ.नि. के नेतृत्व में गठित पुलिस टीमो द्वारा दिनांक 30-07-2021 को शाम के समय रुटीन चैकिंग के दौरान दो अभियुक्तगण क्रमश: अमीर तथा गुलसेर जो रिश्ते में सगे भाई है को एल पी ट्रक नम्बर HR 38Q -3495 में 150 ग्राम स्मैक (हेरोइन) को परिवहन करते हुए मय 7300/ रुपये नगद स्मैक बिक्री के साथ आकस्मिक चैकिंग में कालू खाला निकट श्रीराम स्कूल से गिरफ्तार किया गया है।
अभि0 गण उपरोक्त के विरुद्ध थाना सहसपुर पर अलग अलग धारा 8/21/27A//60 NDPS Act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किये गये है, अभियुक्त गण को समय से न्यायालय पेश किया जा रहा है।
*विशेष- अभियुक्त गण शातिर किस्म के स्मैक तस्कर है जिनके द्वारा बरेली/किच्छा से औने पौने दामो मे स्मैक खरीदकर लाना और सेलाकुई तथा आसपास के क्षेत्रो मे स्मैक को फैक्ट्री वर्करों व मजदूरो तथा छात्रों को फुटकर दामो मे बेच कर मोटा मुनाफा कमाने की बात प्रकाश मे आयी है जिसमे अभियुक्त गण के विरुद्द विवेचना की जा रही है।
1- अमीर पूत्र जाहिद हसन निवासी ग्राम माजरी थाना सहसपुर देहरादून उम्र 25 वर्ष।
2-गुलशेर पुत्र जाहिद निवासी ग्राम माजरी थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र 33 वर्ष ।
1- कुल 150.0 gram अवैध स्मैक जिसकी अनुमानित कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार के अनुसार 80 लाख रुपये*
2-नगद 7300/ रुपये स्मैक बिक्री के
3- ट्रक LP HR 38Q 3495
अभियुक्त गण के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है!
पुलिस टीम
1- वी डी उनियाल सी ओ विकासनगर।
2-नरेंद्र गहलावत थानाध्यक्ष सहसपुर।
3- एस आई कविन्द्र राणा चौकी प्रभारी सभावला।
4-एस आई नवल किशोर गुप्ता थाना सहसपुर।
5-कास्टेबल नीरज शुक्ला
6-कांस्टेबल नवीन
7-कॉन्स सुनील। 8- का0 रामगोपाल 9- का0 सुरेंद्र 10- का0 आशीष sog नगर 11- का0 जितेंद्र sog देहात।