12 सूत्री मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन।

देहरादून : सीटू से सम्बद्ध उत्तराखण्ड आशा स्वास्थ्य कार्यकत्री यूनियन के आह्वान पर आज 12 सूत्रीय मांगों को लेकर राज्यव्यापी आन्दोलन के तहत देहरादून में जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन, ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा गया, साथ ही चेतावनी देते हुए कहां आशाओं की मांगों पर प्रभावी कार्यवाही न की गई तो वे कार्य बहिष्कार के लिये वाध्य होंगी।

आज लगभग 11बजे सैकड़ों की संख्या में आशा कार्यकत्रियां गांधी पार्क के पास सीटू कार्यालय ग्राउण्ड में एकत्रित हुऐ जहाँ एक आम सभा हुई जिसे सीआईटीयू के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह नेगी ,राज्य सचिव लेखराज ,आशा यूनियन की प्रान्तीय अध्यक्ष शिवा दुबे ,जिलाध्यक्ष सुनीता चौहान ,एक्टू के नेता के पी चन्दौला , एस एफ आई के प्रदेश अध्यक्ष नितिन मलेठा ,महामंत्री हिमांशु चौहान आदि ने सम्बोधित किया तथा सरकार को अविलंब आशाओं की न्यायोचित मांगों पूरा करने का अनुरोध किया तथा कहा है कि यदि मांगें पूरी नहीं की गई तो 2 अगस्त 021 से कार्य बहिष्कार किया जाएगा व व्यापक आन्दोलन छेड़ा जाऐगा।

प्रदर्शन राजपुर रोड़ , घण्टाघर , दर्शन लाल चौक ,दून अस्पताल से होता हुआ कचहरी जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव कर अपनी मांगों के समर्थन में तथा सरकारी नीतियों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया।

प्रमुख मांगों में आशा वर्करों को सरकारी सेवक का दर्जा देने तथा न्यूनतम वेतन 21 हजार देने, वेतन निर्धारण से पहले आशाओं को अन्य स्कीम वर्करों की तरह मानदेय दिया जाऐ, आशाओं को सेवानिवृत्त होने पर पेंशन का करने प्रावधान किया जाये ,कोविड कार्य में लगी सभी आशाओं को 10 हजार रूपये भत्ता तथा कोविड कार्य में लगी आशाओं को 10 लाख का स्वास्थ्य बीमा व मृतकों आशा वर्करों के आश्रितों को 50 लाख का मुआवजा तथा 4 लाख का अनुग्रह अनुदान दिया जाए।

उडी़सा की तरह ऐसे मृत कर्मियों को विशेष मासिक भुगतान किया जाऐ ,सेवा के दौरान दुर्घटना,हार्ट अटैक या बीमारी की स्थिति में नियम बनाया जाये, न्यूनतम दस लाख का मुआवजा दिया जाऐ, देय मासिक राशियों सभी बकाया मदोंका बकाया भुगतान अबिलम्ब किया जाये, आशाओं के विभिन्न भुगतानों में हो रहे भ्रष्टाचार तथा कमीशनखोरी पर रोक लगाई जाऐ, सभी सरकारी अस्पतालों में बिशेषज्ञ डाक्टरों की नियुक्ति की जाए,आशाओं के साथ सम्मान जनक व्यवहार किया जाए,जब तक कोरना ड्यूटी के लिये अलग से मासिक भत्ते का प्रावधान नहीं किया जाता तब कोरना ड्यूटी न दी जाऐ।

इस अवसर पर बबिता शर्मा , कलावती चन्दोला , सुनीता चौहान , बिमला मैठाणी , अनिता भट्ट , प्रभा , रमा , कमला , धर्मिष्ठा , आशा चौधरी , सुनीता पाल , नीरा कण्डारी , पूजा , सीमा , नीलम , पिंकी , लोकेश देवी , सुनीता तिवारी , राधा , शुशीला जोशी , प्रमिला , मीनाक्षी , साक्षी , कीर्ति , हंसी नेगी , किरण , गंगा थापा , प्रभा रमोला , चमन शर्मा , चन्देश्वरी , वंदना , मंजू काला , तुलसी थापा , नीतू , सफिया नूर , लतापाल , जमाल आरा , पिंकी सोलंकी , जमुना पंत , फरा बैग , मंजू रानी , मंजू कनेरी , उर्मिला गैरोला , परमिंदर कौर , रखी , गीता , रविता , रत्ना , शिव कुमारी आदी सैकड़ो की संख्या में आशा कार्यकत्री उपस्तिथ थी ।
जारीकर्ता सुनीता चौहान, शिवा दुबे जिला अध्यक्ष ,प्रांतीय अध्यक्ष उत्तराखण्ड आशा स्वास्थ्य कार्यकत्री यूनियन सीटू।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *