सफाई कर्मचारियों की हड़ताल से शहरों की हालत हुई खस्ता : विजयपाल तनगानी।

उत्तरकाशी : बहुजन समाज पार्टी के उत्तरकाशी जिला अध्यक्ष विजयपाल तनगानी ने जिलाधिकारी उत्तरकाशी को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि सफाई कर्मचारियो की प्रदेश स्तरीय हड़ताल से शहर की स्वच्छता को गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है, जबकि इस समय महत्वपूर्ण देश मे कोविड-19 महामारी की तृतीया त्रासदी को झेल रहा है और ऊपर से शासन की घोर लापरवाही व असंवेदनशील रवैया को मध्य नजर रखते हुए जिला प्रशासन को चाहिए था कि वह सरकार के ठेकेदारों से शहर की सफाई व्यवस्था करवाने हेतू तत्काल व्यवस्था होनी चाहिए थी अन्यथा स्थिति में यह कंट्रेक्टर व्यवस्था भी निरस्त की जाए।

कोविड-19 नियमों के तहत कानूनी कारवाई अमल में लाई जाए ताकि नगरपालिका परिषद उत्तरकाशी व जनपद की अन्य नगर पालिकाओं को महामारी होने से बचाया जा सके नगर की स्वच्छता की व्यवस्था की जिम्मेदारी सफाई मजदूरों की न होकर सरकार की के उन कंडक्टर की है जो स्वच्छता मजदूर वर्ग की आमदनी की मोटी मलाई खाने का कार्य कर रहे है, उन्हें स्वयं का कार्य सुनिश्चित करना चाहिए शहर की सफाई व्यवस्था का दायित्व उन पर है।

उन्हें स्वयं के कार्य का ध्यान रखना चाहिए स्वास्थ्य केंद्र जच्चा बच्चा प्रसुति केंद्र पुरोला मे वर्षों से प्रसुति महिलाओं व स्वर्गीय विनीता ग्राम धिवरा पुरोला की मृत्यु अकाल समय की भेंट चढ़ गई जब वहां पर जरूरतमंद प्रस्तुति महिला को ब्लडपूर्ती नहीं हो सकी जो कि शासन प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की गंभीर लापरवाही हमारे जनपद की दूर-दराज में निवास करने वाली वाली बहन बेटियों को भुगतना पड़ रही है जिसका निदाना तत्वरित प्रभाव से शासन प्रशासन स्तर पर किया जाना जनहित में नितान्त आवश्यक है।

सफाई मजदूर कर्मचारी की विशेष स्तरीय हड़ताल को एक हफ्तते से भी अधिक समय होने से जनपद के विभिन्न नगर पालिका नगर पंचायत में गंदगी का अंबार लगा हुआ है जिससे आम जन को आवाजाही करने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है एक मार कोविड-19 तो दूसरी मार भारी बरसात और अब शहर में सफाई व्यवस्था सुचारू न होने से महामारी फैलने की संभावना है जिस से इनकार नहीं किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *