कई गांव द्वारा बहिष्कार करने पर प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार।
देहरादून : कविता से जबरजस्ती झूठे बर्तन धुलवाने की शिकायत तहसील कालसी में उपजिलाधिकारी को की गई है जिसकी छायाप्रतियाॅं संलग्न की गई है, जिसदिन सम्पूर्ण घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए उपजिलाधिकारी के पास गए जैसे ही यह पता गांव के लोगों को लगा, वह सब लोग दबाव बनाने हेतु कई तरह के हथकंडे आजमाने लगे।
खेतों में खड़ी बीन्स की फसल को जानवरों से बचाने हेतु लगी घेरबाढ़ को नष्ट कर दिया, जिसकी दौलत कुंवर ने लिखित शिकायत राजस्व उपनिरीक्षक को दर्ज कराई, जिसकी छायाप्रति संलग्न है, जब इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी राजस्व विभाग द्वारा दोषियों की गिरफ्तारी नहीं की गई फिर मजबूरी में मेरी बहन को एक प्रार्थना पत्र दिनांक 23.06 2021 को उपजिलाधिकारी को विवेचना राजस्व पुलिस से हटाकर नियमित पुलिस को हस्तान्तरण करने की गुहार लगाई गई, जिसकी छायाप्रति संलग्न है ।
05.07.2021 को जाॅंच जिलाधिकारी द्वारा रेगुलर पुलिस आपके थाने को सौंपी गई, लेकिन उस पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई, उल्टा हमारा अब 08 गांव में जीना बड़ा मुश्किल हो गया, गांव के ठाकुर रोज हमारे परिवारों के महिलाओं व पुरूषों व बच्चों को जगह-जगह बेईज्जत कर रहे है, कहते हैं, कहा गई तुम्हारी पुलिस तुम हमारा कुछ नहीं कर सकते, मामला थोड़ा ठण्डा होने दो फिर हम तुम्हें एक-एक को चुनकर मारेंगे और हमारे क्षेत्र के 08 गांव के लोगों ने भी हमारा सामाजिक बहिष्कार कर दिया है, उपरोक्त सामाजिक बहिष्कार करने वाले लोग व खेत में लगी बीन्स की फसल को बर्बाद करने वाले लोगों के खिलाफ संवैधानिक कार्यवाही करने माँग की।
इस अवसर पर दौलत कुंवर राष्ट्रीय संयोजक, राजेन्द्र कुमार राष्ट्रीय प्रवक्ता, सादिक हसन राष्ट्रीय महासचिव, बलजीत सिंह सलाहकार, भारत संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच, संजना राज लोकगायिका, कु0 कविता, कु0 मनीषा, कु0 रिया, कु0 निकिता, कु0 नेहा, गेन्दाराम, मन्तुराम, मुन्नाराम, नरेन्द्र, रोशन, पवन, श्याम, बलवन्त, अरविन्द, जयदीप, निर्मल, राहुल, सन्तोष कुमार, प्रदीप कुमार, रमेश कुमार, शमशेर सिंह, कृपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।