राजकीय इंटर कॉलेज छरबा ने लगाए हरेला पर्व पर पौधे।
देहरादून : राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई राजकीय इंटर कॉलेज छरबा देहरादून के द्वारा आज हरेला पर्व के उपलक्ष में विभिन्न प्रकार के पौधे रोपे गए, जिसमें पारिजात, सुख समृद्धि, कचनार, नीम, बहेड़ा, आंवला, गुलमोहर, कटहल आदि शामिल रहे, स्वयंसेवकों द्वारा सर्वप्रथम कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र सिंह बुटोइया के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
बरसात में हो रही अनावश्यक घास को काटकर एवं उखाड़ कर साफ किया गया, उसके पश्चात खाली जगह पर पौधे रोपित किए गए। स्वयंसेवकों द्वारा पहले से लगाए गए पेड़ों की भी सफाई की गई। पुराने व आज लगाए गए पौधों के संरक्षण का भी संकल्प लिया गया। प्रधानाचार्य रामबाबू विमल ने सभी से अपील की है कि वे अपने द्वारा लगाए गए पौधों की स्वयं देखभाल करेंगे और पर्यावरण संरक्षण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हुए आदर्श स्थापित करेंगे।
इस अवसर पर लक्ष्मी कांत मिश्रा, महेश कुमार ओझा, गिरीश चंद्र गौड़, देवेंद्र दत्त भट्ट, प्रेम प्रकाश शुक्ला, जगदीश सिंह चौहान, मनोज राणा, विनोद कुमार पाठक, अनूप कुमार अग्निहोत्री, जितेंद्र सिंह बुटोइया, मोहनी यादव, संगीता खत्री, राजेंद्र सिंह नेगी, रीना चौहान, मनोज रावत, कांता रावत, खजान सिंह, रघुनाथ आर्य, अनीता देवी, आनंदी, अनीशा, सत्यम, भूपेंद्र, विश्वास, प्रत्यक्ष, चरित्र, तोशी, प्रियता, गीता, सिमरन, सलोनी, पायल, ने पौधे लगाए और उनके संरक्षण का संकल्प लिया।