राजधानी में आज से खुलेगा बाजार।
रायपुर : लॉकडाउन के बीच राजधानी वासियों के कारोबारियों को बड़ी राहत मिली है। आज से सभी दुकानों को खालने की अनुमति दे दी गई है। ऑड इवन, लेफ्ट-राइट पैटर्न फॉर्मूला आज से खत्म हो जाएगा।
सभी दुकानों को शाम 5 बजे बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं। दुकानों में कोविड गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें 11 बाजार और 3 कॉम्पलेक्स में फॉर्मूला लागू किया गया था।
वहीं शाम 6 बजे के बाद से नाइट कर्फ्यू का पालन करना होगा। राज्य सरकार ने सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए हैं। इसके अधिकारिक आदेश जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे।
बता दें कि रायपुर में मॉल खोले जाने को लेकर भी आज शाम तक फैसला हो सकता है। होटल और रेस्टोरेंट में बैठकर खाने की सुविधा नहीं होगी।
मैरिज हॉल वगैरह में 10 लोगों की मौजूदगी में ही शादी के कार्यक्रम होंगे। पूरे राज्य में धारा 144 की धारा लागू रहेगी। प्रदेश के सभी सिनेमा हॉल फिलहाल बंद ही रहेंगे।