जलाने को लकड़ियां नहीं तो लोगों ने नदी में फेंके दर्जनों शव, देखें वीडियो।
ब्रेकिंग बिहार : जलाने को लकड़ियां नहीं तो लोग नदी में फेंक रहे शव, 45 बॉडी मिलने पर सनसनी।
बिहार के बक्सर के चौसा में महादेव घाट पर बहकर आए लाशों के अंबार ने बयां कर दिया है कि त्रासदी कितनी बड़ी है।
चौसा के बीडीओ अशोक कुमार ने बताया कि करीब 40 से 45 लाशें होंगी जो अलग-अलग जगहों से बह कर महादेव घाट पर आ गई है।
आपको बता दें कि कोरोनावायरस के दौरान जनमानस की सुरक्षा की पोल खोल रही इस घटना ने देश को झकझोर कर रख दिया है ऐसे में जानवर से लेकर मनुष्य, पक्षी आदि लोगों को खतरा खतरा उत्पन्न हो गया है।
इससे घटना से क्षेत्र के लोग डरे हुए व सदमे में है अब आगे भविष्य का क्या होगा।