निरंजनपुर मंडी द्वारा आज की फल सब्जियों की रेट लिस्ट की गई जारी।

देहरादून : मंडी सचिव विजय थपलियाल द्वारा व्यापक जनहित में आज दिनाँक 6 मई 2021 की फल सब्जीयों की रेट लिस्ट जारी की गई हैं । लिस्ट में फल सब्जियों के जो रेट लिखे हैं विक्रेता उस रेट से अधिक दाम पर फल सब्ज़ियों को बेचता हैं तो उसके विरुद्ध चालान के साथ-साथ कड़ी कार्यवाही भी की जाएगी इसके लिये जनहित में टीम का गठन भी कर दिया गया हैं।

निरंजनपुर मंडी सचिव द्वारा आज की फल सब्जियों की रेट लिस्ट जारी।

1.आलू -18, 2. प्याज -25, 3. अरबी -50, 4. अदरक -100, 5. हरी मिर्च -40, 6. टमाटर -20, 7. गोभी -20, 8.गाजर -30, 9.मूली -20, 10. बैंगन -20, 11.लौकी -15, 12. हरी मटर -70, 13. भिंडी -50, 14.कद्दू -15, 15.करेला -30, 16. फ्रासबीन -40, 17. शिमला मिर्च -20, 18. खीरा -20, 19. मशरुम -100, 20. लहसुन -100, 21. पालक प्रति गुच्छी -10, 22. तोरी -50, 23. नीम्बू -180, 24. बन्दा -15, 25. केला प्रति दर्जन -40, 26. अनार -150, 27. तरबूज -20, 28. खरबूजा -40, 29. सेब -200, 30. अमरुद -60
31. परवल -50, 32. कटहल -50, 33. संतरा -150
34. मौसमी -120, 35. पपीता -80, 36. अन्नानास -50, 37. अंगूर -120, 38. चकुंदर -30, 39.कीवी प्रति नग -60, 40. चीकू -50, 41. नारियल डाब प्रति नग -80, 42. आम -60, 43. आड़ू -50, 44. धनिया प्रति नग -10, 45. पुदीना प्रति नग -10, 46. खीरा देशी -20…..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed