धार्मिक स्थलों पर एक साथ 5 से अधिक लोगों के प्रवेश पर बैन।

उत्तर प्रदेश में तेजी से फ़ैल रेक कोरोना संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया है प्रदेश के किसी भी धार्मिक स्थलों पर एक साथ 5 से अधिक लोगों के प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.मस्जिद, गुरुद्वारा या चर्च में अब एक साथ सिर्फ 5 लोग ही प्रवेश कर सकेंगे.इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने जनपद लखनऊ में कोरोना के उपचार के लिए एल-2 एवं एल-3 के पर्याप्त बेड की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा है कि लखनऊ में तत्काल कम से कम 2000 आईसीयू बेड की व्यवस्था की जाए, इसके बाद अगले एक सप्ताह में 2000 अतिरिक्त कोविड बेड का प्रबन्ध भी किया जाए।

जिलाधिकारी को जनपद लखनऊ के सभी कोरोना अस्पतालों में ऑक्सीजन की निरन्तर आपूर्ति सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिए. साथ ही एरा मेडिकल काॅलेज, टीएस मिश्रा मेडिकल काॅलेज तथा इण्टीग्रल मेडिकल काॅलेज को पूर्ण रूप से डेडीकेटेड कोविड अस्पताल के रूप में परिवर्तित किया गया है.बलरामपुर अस्पताल में 300 बेड का डेडीकेटेड कोविड अस्पताल 11 अप्रैल को सुबह से कार्यशील हो जाएगा. डेडीकेटेड कोविड अस्पताल में परिवर्तित किये जा रहे तीनों मेडिकल काॅलेजों तथा बलरामपुर चिकित्सालय में ट्रेंड मैनपावर की व्यवस्था के साथ ही, वेंटीलेटर एवं एचएफएनसी की उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने के निर्देश भी दिए गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed