बिहार के एमएलसी बनेंगे, पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज़ हुसैन।
नई दिल्ली : पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन को भारतीय जनता पार्टी ने बिहार विधान परिषद में भेजने का फैसला किया है. पार्टी ने उन्हें परिषद के उपचुनाव में उम्मीदवार बनाया है।
बीजेपी मुख्यालय से आज जारी उम्मीदवारों की लिस्ट में शाहनवाज हुसैन का नाम बिहार की लिस्ट में है. हुसैन अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में मंत्री रह चुके है।
वह भागलपुर से दो बार (2006 और 2009) सांसद रह चुके हैं. एक बार (1999) किशनगंज से भी लोकसभा सांसद चुने जा चुके हैं।