ऑपरेशन सत्य” के अन्तर्गत मिली बड़ी सफलता, 01kg 250 ग्राम चरस के साथ 03 तस्कर गिरफ्तार।

देहरादून : “ऑपरेशन सत्य” के अन्तर्गत थाना विकासनगर को मिली बड़ी सफलता, 01kg 250 ग्राम चरस के साथ 03 तस्कर गिरफ्तार, तस्करी में प्रयुक्त वाहन अल्टो कार सीज़ अभियुक्त गण चरस को ऊंचे दाम में देहरादून विकासनगर सप्लाई करने आए थे।

उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के निर्देशानुसार वर्तमान में दिनांक 1/10/20 से जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री तथा नशे पर रोकथाम लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे “ऑपरेशन सत्य” को सफल बनायें जाने हेतु प्राप्त निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशानुसार, क्षेत्राधिकारी विकासनगर के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री तथा नशा करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु थाना स्तर पर टीम गठित कर वर्तमान में प्रचलित कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत तैयार S.O.P. के अनुसार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित कर मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु क्षेत्र में रवाना किया गया।

इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर द्वारा वर्तमान में प्रचलित ऑपरेशन सत्य के दृष्टिगत अलग-अलग टीमें गठित कर अपराधों की रोकथाम हेतु टीमों को ब्रीफ किया गया जिस क्रम में आज दिनाँक 09/12/2020 को उ0नि0 अर्जुन सिंह गुसांई के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा 03 तस्करों को चायबागान लांघा रोड नहर के पास से वाहन चैकिंग के दौरान 01kg 250 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है, अभियुक्तों द्वारा तस्करी में प्रयुक्त वाहन कार को सीज़ किया गया।

अभियुक्त गणों द्वारा पूछताछ में बताया की वह मूल रूप से जनपद चमोली के रहने वाले हैं गांव में ही चरस निकालने का काम करते हैं तथा आजकल देहरादून में शादियों में रिश्तेदारी में आए थे तथा देहरादून विकासनगर में चरस को ऊंचे दामों पर बेचने के लिए भी लाए थे तीनों अभियुक्तगणो के विरुद्ध थाना विकासनगर में धारा 8/20/29/60 NDPS act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया, अभियुक्तगणो को कल समय से मा0 न्यायालय पेश किया जाएगा मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी है।

गिरफ्तार अभियुक्त

1. वीरेंद्र सिंह पवार पुत्र नारायण सिंह पंवार निवासी ग्राम सलना पोo उर्गम थाना जोशीमठ जनपद चमोली उम्र 35 वर्ष

2- प्रताप सिंह पुत्र शंकर सिंह रावत निवासी कलगोट पो0 डुमक पटवारी वृत टंगणी जनपद चमोली उम्र 35 वर्ष

3- राजेंद्र सिंह पुत्र स्वर्गीय अमर सिंह पंवार निवासी ग्राम उर्गम थाना जोशीमठ जनपद चमोली उम्र 40 वर्ष

बरामदगी

1- 01kg 250 ग्राम अवैध चरस
2- एक वाहन कार UA07M -2709

पुलिस टीम

1. उ0नि0 अर्जुन सिंह गुंसाईं चौकी प्रभारी बाजार
2. कॉन्स प्रवेंद्र कुमार
3. कॉन्स विकास त्यागी
4. कॉन्स संदीप कुमार
5. कॉन्स अनिल भंडारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed