सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर बनाए जाएं गोल्डन कार्ड कार्मिक के साथ ही शामिल हो पूरा परिवार – शिक्षक एसोसिएशन।

देहरादून : अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन उत्तराखंड के प्रांतीय अध्यक्ष संजय भाटिया एवं प्रांतीय महामंत्री जितेंद्र सिंह बुटोइया के द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर मांग की गई है कि गोल्डन कार्ड में परिवार के मुखिया से ही सारे परिवार को शामिल किया जाए, ताकि कोरोना महामारी के चलते असुविधा से बचा जा सके।

साथ ही 15 दिसंबर तक चलाए जा रहे, अभियान से भ्रम की स्थिति भी हो रही है सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि सभी कार्मिकों के गोल्डन कार्ड बनाने का उनको अवसर प्रदान किया जाएगा, अशासकीय प्रारंभिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों के भी गोल्डन कार्ड शीघ्र बनवाए जाएं व इसी के साथ ही कोषागार से वेतन प्राप्त करने वाले कर्मियों के भी गोल्डन कार्ड बनाए जाने चाहिए।

पुरानी पेंशन बहाली के लिए एसोसिएशन ने मांग की है कि प्रदेश सरकार पुरानी पेंशन योजना के लिए इसके पक्ष में संकल्प पारित कर केंद्र सरकार को प्रेषित करे, विद्यालय शिक्षा विभाग में प्रतिनियुक्ति पर की जाने वाली बीआरपी सीआरपी की नियुक्ति में एससी एसटी वर्ग को भी प्रतिनिधित्व दिया जाए।

प्रांतीय महामंत्री जितेंद्र सिंह बटोहिया ने मांग की है कि समाज कल्याण विभाग द्वारा दी जाने वाली छात्रवृत्ति के आवेदन की तिथि को 31 दिसंबर 2020 तक बढ़ाया जाए यह अभिभावकों के द्वारा भी मांग की जा रही है, एसोसिएशन ने डी एल एड प्रवेश परीक्षा में परीक्षार्थियों को उनके इच्छित क्षेत्र व समीप स्थानों पर परीक्षा केंद्र उनकी सुविधा अनुसार बदल दिए जाने पर प्रदेश सरकार वह उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद का आभार ज्ञापित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *