क्राइम रोकने में नाकाम भाजपा सरकार इस्तीफा दे : चौधरी।

देहरादून : बहुजन समाज पार्टी द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क में उत्तर प्रदेश के जिला हाथरस व बलरामपुर व भदोही में दलित समाज की बेटियों के साथ गैंगरेप कर उनकी हत्या कर दी गई तथा उत्तर प्रदेश में आए दिन लूट, खसोट, चोरी, डकैती, बलात्कार हत्याओं की घटनाएं तथा मां बहनों की सरेआम इज्जत लूटी जा रही है ।

उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार आंखें मूंदे बैठी है, आज पार्टी द्वारा बलरामपुर में बीए की दलित छात्रा एवं भदोही में दलित छात्रा के साथ गैंगरेप कर उसका सिर कुचलकर हत्या कर दी गई, जिसकी बसपा घोर निंदा करती है ।

श्रद्धांजलि सभा में पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से कहा कि बहुजन समाज पार्टी महामहिम राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री भारत सरकार से मांग करती है, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार शासन चलाने में फेल हो चुकी है, जहां जंगलराज कायम हो गया है, जहां सभी लोगों का जीवन सुरक्षित नहीं रह गया है पार्टी मांग करती है कि तत्काल प्रभाव से मुख्यमंत्री को बदला जाए या फिर उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए ।

बहुजन समाज पार्टी के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने दु:ख व्यक्त करते हुए 2 मिनट का मौन रखकर उत्तर प्रदेश की मृतक बेटियों को श्रद्धांजलि दी गई तथा शोकाकुल परिवारों के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई कि ईश्वर उनको इस अघात दु:ख सहने की क्षमता प्रदान करें ।
बहुजन समाज पार्टी द्वारा 2 अक्टूबर 2020 के दिन उत्तराखंड की मांग करते हुए रामपुर तिराहा में मारे गए शहीदों को श्रद्धांजलि दी ।

श्रद्धांजलि सभा में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व टिहरी लोकसभा प्रभारी चौधरी शीशपाल सिंह, जिला अध्यक्ष एच एल कल्याण, जिला प्रभारी रमेश कुमार, प्रभारी दिग्विजय सिंह, सत्येंद्र चोपड़ा, शिव राम, शिव कुमार, बंटी सूर्यवंशी, नईम राणा, शकील अंसारी, रियाज अहमद, अब्दुल मलिक, मुनेश कुमार, संजय कुमार, विजेंद्र शर्मा, बाबूराम, आशुतोष एडवोकेट, रणवीर सिंह, पदम सिंह, पवन दधवाल, वीरेंद्र कुमार, राकेश पन्थ तृणमूल कांग्रेस सहित आदि लोग उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed