सुल्तानपुर जिले के बने नए जिलाधिकारी : रवीश गुप्ता I

सुल्तानपुर : आईएएस रवीश गुप्ता को जिले का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। गुप्ता देवरिया जनपद के मूल निवासी है।आईएएस रवीश की प्रारम्भिक शिक्षा मसूरी में हुई है। नवागत डीएम ने 2008 में बी टेक व एम टेक की शिक्षा आईआईटी दिल्ली से हासिल किया है। 2012 बैच के आईएएस अधिकारी रवीश कुमार मेरठ में एसडीएम के पद पर तैनात रहे है।
बलरामपुर और फैज़ाबाद में सीडीओ के पर भी चुके है।इसके पहले इन्होंने ने विशेष सचिव सूक्ष्म एवं लघु उद्योग के पद पर भी लगभग 1 वर्ष कार्य कर चुके है।उसके बाद से जनपद संतकबीरनगर के डीएम के रूप में और अब आईएएस रवीश गुप्ता को सुल्तानपुर जिलाधिकारी बनाया गया है।

पहली बार सुर्खियों तब आए जब डीएम रवीश गुप्ता स्वयं किसानों का मनोबल बढाने के लिए आईएएस अधिकारी खेत मे धान की फसल की कटाई कर रहे किसानो को देख डीएम खुद भी खेत मे उतर गये और अपना हाथ जगन्नाथ की कहावत को चरित्रार्थ करके दिखाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed