उत्तराखंड में प्रवेश पर पाबंदी हटाई I

देहरादून : उत्तराखंड में अन्य राज्यों से व्यक्तियों के आने पर अब कोई पाबंदी नहीं होगी। सरकार ने प्रतिदिन 2000 व्यक्तियों को ही प्रवेश देने की सीमा शनिवार से खत्म कर दी।

राज्य में प्रवेश करने वालों के लिए ई-पंजीकरण कराना और कोरोना जांच की नेगिटिव रिपोर्ट 72 घंटे के भीतर देना अनिवार्य रहेगा।*
इसके इलावा सहारनपुर से देहरादून जाने वाले दैनिक यात्रियों के लिए देहरादून चेक पोस्ट पर बिना सूचना के अनाधिकृत रूप से अभी भी पास मांगा जा रहा ह न होने पर उनसे पास बनवा कर ही एंट्री दी जा रही है जबकि पूरे राज्यम इसका उल्ट है l

मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देशों के मद्देनजर प्रदेश सरकार ने यह कदम उठाया है। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने बीती 22 अगस्त को सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र भेजकर अंतरराज्यीय और राज्य के भीतर व्यक्तियों की आवाजाही पर किसी भी तरह की पाबंदी लगाने पर आपत्ति जताई थी।

आवाजाही के लिए राज्य सरकार या जिला प्रशासन से किसी भी तरह की अनुमति या ई-परमिट की जरूरत से इन्कार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed