स्वच्छ कर्मियों को हर संभव मदद पहुंचाने का प्रयास : भागवत प्रसाद मकवाना l

देहरादून : आज दिनांक 16 जुलाई 2020 को उत्तरांचल प्रेस क्लब देहरादून में प्रेस वार्ता के दौरान मुख्यमन्त्री उत्तराखण्ड त्रिवेन्द्र सिंह रावत एवं वाल्मीकि समाज की शान भगवत प्रसाद मकवाना बुके देकर आभार व्यक्त किया गया। मकवाना के द्वारा अथक प्रयासों से देहरादून जिले के स्वच्छकार समाज का मैनुअल स्कवेन्जर्स 2018 चिन्हीकरण योजना में चयन सम्भव हो पाया है।

मकवाना ने माह फरवरी 2020 में सचिवालय देहरादून में समीक्षा बैठक के माध्यम से समाज को लाभ दिलाने का कार्य किया है, मीडिया को सम्बोन्धित करते हुए मकवाना ने शिविर लगाने व जागरूकता व भरसक प्रयत्नों के लिये सभी युवा साथियों का मनोबल बढ़ाते हुए प्रशंसा की, मकवाना ने केंद्र व राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया, मकवाना ने अवगत कराया कि आवासहीन चिह्नित स्वच्छकार लाभार्थियों को आवास, पहचान पत्र, प्रशिक्षण, स्टाइपेंड, बच्चों को वजीफा, स्वरोजगार लोन 50 लाख तक, कम से कम 1 लाख सब्सिडी व अधिकतम तीन लाख पच्चीस हजार सब्सिडी, ऋण हेतु बहुत कम ब्याज दर, भारत मे शिक्षा हेतु 10 लाख का एजुकेशन लोन, विदेश के लिये अधिकतम 20 लाख का एजुकेशन लोन, समेत विभिन्न योजनाओं का लाभ बिना आय प्रमाण पत्र, जाती प्रमाण पत्र व मूल निवास प्रमाण पत्र के केंद्र सरकार व राज्य सरकार के सयुंक्त उपक्रम से प्राप्त होगा।

प्रेस वार्ता के दौरान अमर बेनीवाल, स्टेट कन्वीनर, सफाई कर्मचारी आंदोलन, धर्मपाल घाघट, सदस्य जिला मोनिटरिंग कमेटी व उत्तराखण्ड प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रान्तिकारी मोर्चा, सोनू गहलोत, सदस्य जिला मोनिटरिंग कमेटी व प्रमुख महामंत्री उत्तराखण्ड मोर्चा, अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ 9742 से विशाल बिरला प्रदेश अध्यक्ष, मदन वाल्मीकि पूर्व नगर निगम अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय बाल्मीकि अधिकारी युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष, रामकुमार चौटाला, प्रमुख महामंत्री उत्तराखण्ड, अरविंद घांवरी जिला अध्यक्ष, श्री दिनेश चरण जी जिला महामंत्री, श्री जितेंद्र रजौरी जी जिला प्रवक्ता, करन घाघट, संजय सूद, राहुल पारचा आदि लोग उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed