सलमान खान के अवैध शिकार मामले में कल होने वाली सुनवाई 4 जून तक स्थगित।
जोधपुर : कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण जोधपुर कोर्ट में सुनवाई 4 जून तक के लिए स्थगित कर दी गई है, मामले में सुनवाई कल होने वाली थी।
यह घटना फिल्म ‘हम साथ-साथ है, की शूटिंग के दौरान 1998 में घटी थी, सीजेएम कोर्ट ने सबूतों के अभाव में सैफ, सोनाली, तब्बू, नीलम और दुष्यंत को बरी कर दिया था, काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान के खिलाफ 2 मामले चल रहे हैं।
पहला मामला शिकार से जुड़ा है, जिस पर कोर्ट ने पिछले साल 25 अप्रैल को 5 साल की सजा सुनाई थी, इस मामले में सलमान खान जमानत पर है, उनके वकील ने सजा निलंबित करने की मांग की थी।
दूसरा मामला अवैध हथियार रखने का है, जिससे साल 2016 में सलमान को बरी कर दिया गया था, सलमान को अवैध हथियार मामले में बरी किए जाने के खिलाफ राजस्थान सरकार ने कोर्ट में अपील की थी।