जय मां काली शनिदेव मंदिर द्वारा दर्जनों लोगों को राशन वितरण किया गया l
पंजाब : देश में कोरोना वायरस संक्रमण से फैली वैश्विक महामारी को देखते हुए 21 दिन का लॉक डाउन किया गया था, जिससे गरीब एवं मजदूर लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिसको देखते हुए, एक छोटे शहर रामपुरा फूल के “जय माँ काली शनिदेव मंदिर” द्वारा 100 बोरी अनाज का योगदान योगदान किया गया l
मंदिर का संचालन रजक समाज द्वारा किया जाता है, जिसके मुख्य सेवादार राजू पंवार एवं ब्रिज लाल चौहान व अन्य रजक परिवार है, मां काली शनिदेव मंदिर इन सेवादारों को अहम योगदान रहता है, समाज हित के लिए कार्य करने में रजक समाज सर्वोपरि है जो समाज में समय-समय पर अपना योगदान देते रहते है l
इस योगदान में दर्जनों सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे जिनकी उपस्थिति की प्रशंसा करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता अमर कुमार तंवर ने सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहां कि समाज हित के कार्यों में चढ़कर हिस्सा लेते रहेंगे ताकि समाज के किसी भी गरीब एवं मजदूर व्यक्ति को परेशानी का सामना करना ना पड़े l