कांग्रेस द्वारा भाजपा सरकार का पुतला दहन किया गया l
देहरादून : त्रिवेन्द्र सरकार द्वारा रोडवेज बस किराये में भारी वृद्धि किये जाने तथा फाॅरेस्ट गार्ड भर्ती में हुई धांधली के विरोध में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आह्रवान पर कांग्रेसजनों द्वारा आज प्रदेश के समस्त जिला एवं शहर मुख्यालयों में भाजपा सरकार का पुतला दहन किया गया।
इसी कार्यक्रम के तहत राजधानी देहरादून में महानगर कांग्रेश अध्यक्ष लालचन्द के नृतृत्व में कांग्रेसजनों द्वारा ऐस्लेहाॅल चौक पर भाजपा सरकार का पुतला दहन किया गया, पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत कांग्रेसजन प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में एकत्र हुए तथा नारेबाजी करते हुए ऐस्लेहाॅल चौक की ओर बढ़े जहां पर उन्होंने भाजपा सरकार के पुतले को आग के हवाले किया।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने कहा कि भ्रष्टाचार मैं जीरो टाॅलरेंस की बात करने वाली राज्य की डबल इंजन त्रिवेन्द्र सिंह रावत सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई है तथा हर विभाग में भ्रश्टाचार के रोज नये-नये मामले सामने आ रहे हैं।
राज्य का बेरोजगार नौजवान इस बात से आषान्वित था कि उन्होंने राज्य में भारतीय जनता पार्टी की प्रचण्ड बहुमत वाली सरकार बनाई है तो यह सरकार उनके बेरोजगारी के मुद्दे का हल निकाल कर यहां के नौजवानों को रोजगार मुहैया करायेगी परन्तु राज्य की भाजपा सरकार अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित फाॅरेस्ट गार्ड जैसी परीक्षाओं में घोटाला कर राज्य के बेरोजगार युवा को छलने का काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि फारेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में सरकार से मिलीभगत कर नकल माफिया द्वारा एक अभ्यर्थी से 8 लाख रूपये तक वसूले गये है, वर्शों से भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहे बेरोजगार नवयुवकों के भविष्य के साथ खिलवाड किया जा रहा है।
उन्होने यह भी कहा कि राज्य सरकार द्वारा गरीब जनता के आवागमन का साधन रोड़वेज की बसों के किराये, भवन कर, बिजली पानी में भारी वृद्धि कर मंहगाई की मार झेल रही गरीब जनता का बोझ बढ़ाया जा रहा है, भाजपा सरकार मंहगाई पर लगाम लगाने में पूरी तरह नाकाम तो हो ही चुकी है और अपनी विफलता की सजा मंहगाई बढ़ाकर जनता को देकर जनता का शोषण कर रही है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में मंहगाई आम आदमी की बर्दास्तगी से बाहर होती जा रही है, उन्होंने कहा कि मंहगाई पर नियंत्रण करने की बजाय भाजपा सरकार द्वारा एक ओर जहां रसोई गैस, रोडवेज किराया जैसी आम आदमी की जरूरत की चीजों के करों में वृद्धि कर गरीब आदमी पर मंहगाई का बोझ लबातार बढ़ाया जा रहा है वहीं शराब के दाम सस्ते कर राज्य के युवाओं को नषे की ओर धकेलने का काम किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सदैव गरीब व आम आदमी के साथ खड़ी है तथा भाजपा सरकार की इन जन विरोधी नीतियों के लिए सड़क से लेकर सदन तक संघर्श करेगी
पुतला दहन करने वालों में पूर्व विधायक राजकुमार, महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा डाॅ0 आर.पी. रतूड़ी, पूर्व मंत्री अजय सिह, अरूण षर्मा, कुल्दीप चैधरी, नागेष रतूड़ी, आनन्द बहुगुणा, डाॅ0 प्रतिमा सिंह, लेखराज अग्रवाल, विपुल नौटियाल, लाखीराम बिजलवाण, पार्शद रमेष कुमार मंगू, सचिन थापा, ऐतात खान, मुकीम अहमद कमलेष रमन, देवेन्द्र सिंह, संजय षर्मा, अविनाश मणि, अर्जुन सोनकर, धीरेन्द्र प्रधान, अर्जुन नेगी, नवीन रमोला, राहुल राणा, पुनीत कुमार, रीता रानी, राजीव सरीन, मौ0 सरताज, धर्म सोनकर, नीरज नेगी, नरेन्द्र राणा, रईस अहमद, मोहन गुरूंग, सुमेन्द्र बोहरा, मनीश कुमार, रतिष, अमृता कौषल, मोहित ग्रोबर, विवेक घिल्डियाल, अनूप पासी, विकास थापा, गोपाल क्षेत्री, अमित सोनू, संदीप कुमार, हरजीत सिंह, प्रताप असवाल, सागर गुप्ता, सलीम, मुकेष सोनकर, जगदीष सिह चैहान, आषीष अग्रवाल, जगदीष षर्मा, विपिन धामी, सुरेष, राजेष चैधरी, अषोक वर्मा, अनिल षमा, रिपुदमन ंिसह, रविन्द्र खरोला, सुनील बांगा, उदयवीर मल्ल, अनिल धीमान, गणेष डंडरियाल, सावित्री थापा, सुमित सहगल आदि मौजूद थे l