कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों की खैर नहीं : जिला अधिकारी

चंदौली : जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के सफल लाभार्थी कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड के अंतर्गत शत-प्रतिशत आच्छादित करने से संबंधित समीक्षा बैठक हुई।इस दौरान डीएम ने किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने में लापरवाही बरतने पर नाराजगी व्यक्त की जनपद के सभी 734 ग्राम पंचायतों में कैंप के माध्यम से किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण करने के दिये निर्देश।

साथ ही डीएम ने कहा खुली बैठक कराकर प्रतिदिन 100 फार्म बनाना होगा अनिवार्य कहा कि पशुपालन, मत्स्य पालन एवं कृषि से जुड़े अन्य कार्यों के लिए किसानों की आर्थिक जरूरतों की पूर्ति को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा यह ऋण सुविधा प्रदान की जाती है, जिसमें कार्ड धारक को रुपे कार्ड जारी होने पर एक लाख रुपये का दुर्घटना बीमा भी प्रदान किया जाता है। सभी बैंक प्रबंधक सरकार की योजनाओं के महत्व को समझें तथा यह सुनिश्चित करें कि उनके क्रियान्वयन में किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से केसीसी कैंपों का आयोजन करने के लिए निर्देश दिए।

बताया कि 29 फरवरी तक समस्त राजस्व ग्रामों में केसीसी कैंप का आयोजन प्रतिदिन होगा इसके लिए ग्राम प्रधान एक दिन पूर्व मुनादी कराकर भारी संख्या में ग्रामीणों को इकट्ठा कर किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने में सहभागिता सुनिश्चित करेंगे

रिपोर्ट : शमशेर चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *