निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लगभग 255 लोगों ने उठाया लाभ l

देहरादून : आज दिनांक 16/02/2020 को रायपुर रोड़ स्थित काली माता मंदिर मे निःशुल्क स्वस्थ जाँच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे लगभग 255 लोगों की जांच की गई जिसमे ब्लड बुन और सुगर फ्री टेस्ट किया गया साथ ही ब्लड प्रेशर व ह्रदयरोग सम्बन्धी दवाएं निःशुल्क भी वितरित की गई ।

स्वास्थ्य शिविर मे अपनी ओर से निःशुल्कसेवाएं देने वालों मे निम्न विशेषज्ञ शामिल रहे :–
होम्योपैथीक फिजिशियन-
डॉ. शैलेन्द्र कौशिक (बी०एच०एम०एस०सी०एस०डी०)
डॉ.प्रिया पांडेय कौशिक (बी०एच०एम०एस०सी०जी०ओ०)
दन्त रोग चिकित्सक
डॉ.अमन झा (बी०डी०एस०एंड इम्प्लांटोलॉजिस्ट)
डॉ.निवेदिता झा (बी०डी०एस०)
एलोपैथिक फिजिशियन
डॉ प्रियंका शर्मा (एम०बी०बी०एस०एम०डी०) (लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, दिल्ली) फ़िज़ियोथेरेपिस्ट
डॉ सुप्रीता (बी०पी०टी०)
क्लीनिकल साइकोलोजिस्ट करियर काउंसलर
डॉ.मुकुल शर्मा
केयर प्लस सर्जिकल की ओर से सभी सर्जिकल समान पर 50% की छूट एवं शुगर फ्री जाँच
डॉ० जूही असिस्टेंट, के रूप मे शालिनी, ममता, ने अपनी सेवाएं दी मुख्य अतिथि : — अध्यक्ष /राज्यमंत्री खनिज विकास परिषद् श्री राजकुमार पुरोहित जी
शिविर में जोड़ो के दर्द ,सर्वाइकल स्पोंडलाइटिस गर्दन का दर्द, खाँसी,अस्थमा ,पेट के रोग,लिवर के रोग,किडनी रोग आर्थराइटिस ,गठिया,स्वेत प्रदर ,रसौली ,गुर्दे की पथरी आदि बीमारियों का नि:शुल्क परामर्श दिया गया ।
स्वास्थ्य जाँच शिविर मे जरूरतमंदों के अलावा भय से समाज सेवियों ने भी लाभ उठाया लाभ उठाने व अपना साहियोग देने वालों मे मुख्यरूप से विश्वम्भर नाथ बजाज, आरिफ खान , जहाँगीर आलम, जितेंद्र डंडोना,कविता खान,मनीषा जोशी, रुद्रेश शर्मा, कपिल बोहरा,कृष्णपाल सिंह रावत, नमित परासर, दिनेश केमवाल, राकेश थपलियाल इत्यादि शामिल रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *