यूकेडी सुप्रीमो ने पार्टी कार्यकर्ताओं को दिए निर्देश l

देहरादून : आज दिनाँक 24-जनवरी-2020: उत्तराखंड क्रान्ति दल की केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक राज्य अतिथि गृह (सर्किट हाउस) में दल के केंद्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट की अध्यक्षता में बैठक हुई, बैठक में मुख्य एजेंडा संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए गाँव गाँव जाकर मजबूत करना है,जिसमें दल के केंद्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट ने कहा कि दल की रीति नीतियों को गाँव गाँव जाकर जनता के बीच जाना पड़ेगा l

बूथ स्तर तक मज़बूती करना होगा,पार्टी समय तिथि तय करके अंतिम व्यक्ति से बात करने का कार्यक्रम तय किया जायेगा, आगनबाड़ी कार्यकत्रियों के आंदोलन को दल गंभीरता के साथ आंदोलन की रूपरुखा तय किया जायेगा, भट्ट ने बताया कि दल कर्मचारियों की पुरानी पेंशन की बहाली का समर्थन करता है।

दल के वरिष्ठ नेताओं की टीम पूरे उत्तराखंड में भ्रमण करेगा जिसमें दोनों मंडलों में 7 7 दिन का कार्यक्रम किया जाना है, अनुशासन को कड़े तोर पर कार्यकर्ता से लेकर वरिष्ठ नेताओं तक पालन किया जाना हैै, सदन को संबोधित करते हुए दल के वरिष्ठ श्री काशी सिंह ऐरी जी ने कहा कि वरिष्ठ नेताओं का कार्यक्रम अभिलम्ब प्रारम्भ कर देना चाहिये।जन मुद्दों के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता से लेकर नेताओं को संघर्ष करना है।

बैठक में दल के पूर्व अध्यक्ष पुष्पेश त्रिपाठी,ब्रह्मानन्द डालाकोटी,हरीश पाठक,सुनील ध्यानी,डी डी जोशी,विजय बौड़ाई,,राकेश राजपूत,आशीष नौटियाल,रेखा मिंया,प्रमिला रावत,जयदीप भट्ट,विजयंत सिंह निज्वाला, राजेन्द्र बिष्ट,बहादुर रावत,चतुर सिंह बिष्ट,ए पी जुयाल,प्रताप शाही,कुंदन बिष्ट शैलेश गुलेरी आदि ने अपने सुझाव di, बैठक में देवेंद्र कंडवाल,रमेश थलाल,उत्तम रावत,इमरान अहमद,मनोज कुमार आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *