पटेल नगर हत्याकांड का दून पुलिस ने 8 घंटे में किया खुलासा l

देहरादून : आज दिनांक 05-01-2020 को थाना पटेलनगर को सूचना प्राप्त हुई कि नया गांव क्षेत्र में गणेशपुर के पास सडक किनारे एक खेत में एक युवती की अधजली लाश पडी हुई है, जिसके सर पर चोट के निशान है ।

उक्त सूचना से तत्काल् उच्चाधिकारीगणों को अवगत कराया गया। सूचना पर उच्चाधिकारीगणों द्वारा तत्काल् मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी, घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटना के अनवारण हेतु पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया।

मृतका की शिनाख्त हेतु तत्काल् कन्ट्रोल रूम के माध्यम से मृतका के हुलिये से मिलती जुलती युवती की गुमशुदगी के सम्बन्ध में समस्त थानों से जानकारी प्राप्त की गयी। परन्तु कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी। जिस पर सभी बीट कान्सटेबलों को व्हाट्सअप के माध्यम मृतका की फोटो भेजते हुए उन्हें अपनी-अपनी बीट पर ऐसी युवतियों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करने के निर्देश दिये गये जो अपने घर से गुमशुदा होें तथा गुमशुदगी के सम्बन्ध में पुलिस को कोई सूचना न दी गयी हो।

उक्त कार्यवाही के दौरान गोरखपुर क्षेत्र टी स्टेट से एक युवती का कल सांय से अपने घर से चले जाना व वापस न आना प्रकाश में आया, जिस पर तत्काल उक्त युवती के परिजनों से सम्पर्क कर उन्हें मौके पर बुलाया गया जिनके द्वारा मृतक युवती की पहचान रीना (काल्पनिक नाम) निवासी: गोरखपुर टी स्टेट बडोवाला देहरादून के रूप में की गयी तथा बताया कि उनकी पुत्री दिनांक: 04-01-2020 की सांय समय करीब 03: 30 बजे घर से बिना बताये कहीं चली गयी थी। जिस पर पुलिस टीम द्वारा उक्त समय पर मृतका के घर के आस-पास व अन्य क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज चैक किये गये, जिसमें उक्त युवती एक युवक के साथ जाती हुई दिखाई दी।

उक्त फुटेजों को मृतका के परिजनों को दिखाने पर उनके द्वारा फुटेज में दिख रहे युवक की पहचान घर के पास में ही रहने वाले एक युवक उस्मान कुरैशी के रूप में की गयी तथा बताया कि उनकी पुत्री का विगत कुछ वर्षों से उस्मान के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिस पर तत्काल उस्मान की तलाश हेतु एक टीम गठित करते हुए मुखबिर तन्त्र को सक्रिय किया गया। मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त उस्मान कुरैशी को आईएसबीटी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया, जिसके द्वारा पूछताछ में मृतका उपरोक्त की हत्या करना स्वीकार किया गया।

नाम/पता गिरफ्तार अभियुक्त:
उस्मान कुरैशी पुत्र मौ0 एहसान कुरैशी निवासी: गोरखपुर नियर जामा मस्जिद आरकेडिया ग्रान्ट, टी स्टेट देहरादून उम्र 23 वर्ष

पूछताछ का विवरण:
पूछताछ में अभियुक्त उस्मान कुरैशी द्वारा बताया गया कि मृतका रीना के साथ मेरा पिछले पांच साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था तथा मैं उससे विवाह करना चाहता था। परन्तु तीन-चार माह पूर्व रीना के परिजनों द्वारा उसकी सगाई जितेन्द्र उर्फ अभिषेक नाम के युवक के साथ तय कर दी गयी थी। जिसके बाद से ही रीना का उक्त युवक जितेन्द्र से मिलना जुलना शुरू हो गया था तथा उसने मुझसे बात करना कम कर दिया था। इस पर मेरे द्वारा रीना से शादी की बात करने पर उसने मुझसे शादी करने से साफ इन्कार कर दिया था। जिसके बाद से ही मैं लगातार उसे मनाने का प्रयास कर रहा था। दिनांक: 04-01-2020 की दोपहर को मैं जब तेलपुर चैक पर खडा था तो रीना और जितेन्द्र एक साथ मुझे तेलपुर चैक पर मिल गये।

मैने जितेन्द्र को समझाया कि तू इसे छोड दे क्योंकि मैं इससे बहुत प्यार करता हूँ और मैं इसे किसी की नहीं होने दूंगा। लेकिन जितेन्द्र नहीं माना, इस पर मेरा खून खौल गया और मैने रीना को जान से मारने की योजना बनायी। योजना के तहत कल मैने उसे समय लगभग 03: 30 बजे फोन कर आखिरी बार मिलने के लिये बुलाया और उसे अपना मोबाइल घर पर ही छोडकर आने की बात कही। जिसके उपरान्त रीना मुझे गोरखपुर चैक पर मिली, मैं उसे अपनी स्कूटी से आईएसबीटी होते हुए भगवानपुर-हरिद्वार की ओर घुमाने ले गया। वहां से लगभग रात करीब साढे ग्यारह बजे हम वापस आये। फिर रीना को मेरे द्वारा सहस्त्रधारा की ओर चलने के लिये कहा गया और कहा कि आज रात को वहीं किसी होटल में रूक जायेंगे, लेकिन रीना ने घर जाने के लिये कहा, जिस पर मैं उसे नया गांव की तरफ ले गया लेकिन बैरियर पर चैकिंग होने के कारण मैं वापस आ गया और वापसी में गणेशपुर के पास सडक किनारे खडी एक बोरिंग मशीन की आड में रीना को ले जाकर मौका देखकर मैने उसका गला दबाया और उसे पास पडे़ पत्थरों पर जोर से पटकर उसकी हत्या कर दी।

रीना की हत्या करने के बाद मैं उसके शव को घसीटकर सडक किनारे पास के एक खेत में ले गया तथा उसकी पहचान छुपाने के लिये अपनी स्कूटी से एक कपडा स्कूटी की टंकी में डालकर पैट्रोल से भिगाकर निकाला और उसे रीना पर डालकर उस पर आग लगा दी। परन्तु वह पूरी तरह नहीं जल पायी। सडक पर आवाजाही ज्यादा होने के कारण मैं उसे अधजली अवस्था में ही छोडकर वहां से भाग गया और अपने घर आ गया। मैं काफी डर गया था जिस कारण आज सुबह ही मैं अपने घर से निकलकर अपने लिये कहीं सुरक्षित ठिकाने की तलाश में यहां वहां घूमने लगा कि पुलिस ने मुझे पकड़ लिया।

पुलिस टीम का विवरण:

01: श्री अनुज कुमार, क्षेत्राधिकारी पटेलनगर
02: सूर्यभूषण नेगी, प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर
03: भुवन चन्द्र पुजारी, व0उ0नि0 पटेलनगर
04: उ0नि0विजय भारती, पटेलनगर
05: संजय कुमार, चैकी प्रभारी नया गांव
06: विवेक भण्डारी, चैकी प्रभारी आईएसबीटी
07: नवीन जोशी, चैकी प्रभारी बाजार चैकी
08: उ0नि0मोनिका मनराल, पटेलनगर
09: कां0 संदीप चैधरी, कां0 योगेश, कां0 गोपाल, कां0 राजीव, कां0 आशीष राठी,
कां0 श्रीकान्त ध्यानी, कां0 चमन, कां0 शमीम, कां0 पारस, कां0 मुकेश बंग्वाल,
कां0 प्रदीप खटाना, कां0 सचिन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *