यूकेडी द्वारा स्व० इंद्रमणि बड़ोनी को 94 वें जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई l

देहरादून : आज दिनाँक 24 दिसम्बर 2019 को उत्तराखंड क्रान्ति दल द्वारा पहाड़ के गांधी,राज्य आंदोलन के प्रणेता स्व० इंद्रमणि बड़ोनी की 94 वें जयंती जो संस्कृति दिवस के रूप में मनाया जाता है, पार्टी कार्यालय 10 कचहरी रोड़ देहरादून स्व० बड़ोनी को श्रद्धांजलि देते हुए याद किया।

ततपश्चात घंटाघर बड़ोनी की प्रतिमा पर दल के द्वारा श्रधांजलि दी गयी, इस अवसर पर दल के पूर्व अध्यक्ष बी डी रतूड़ी ने कहा कि स्व०बड़ोनी के संघर्षों विचारों को कभी भुलाया नही जा सकता, राज्य आंदोलन का नेतृत्व गांधीवादी रूप से बड़ोनी ने चलाया इसी लिए उनको पहाड़ का गांधी नाम दिया गया है।

स्व० बड़ोनी को नमन करते हुए दल के नेता लताफत ने उनके राज्य संघर्षों के संस्मरण बताये कार्यक्रम का संचालन महानगर अध्यक्ष सुनील ध्यानी ने किया, इस अवसर पर हरीश पाठक, ए पी जुयाल, रेखा मिंया,विजय बौड़ाई,प्रह्लाद सिंह रावत,धर्मेंद्र कठैत,अशोक नेगी,राजेन्द्र बिष्ट,विजेंद्र रावत, उत्तम रावत,जितेंद डंगवाल,कमलाकांत,अजित पंवार,राजेश्वरी रावत,ऐनी थापा,समीर मुखर्जी आदि लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *