उत्तराखण्ड संयुक्त ट्रेड यूनियन्स संघर्ष समिति की बैठक गांधी पार्क मे सम्पन्न l

देहरादून : आज दिनांक 22 दिसम्बर 2019 उत्तराखण्ड संयुक्त ट्रेड यूनियन्स संघर्ष समिति की बैठक 8 जनवरी 2020 को होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल बनाने हेतु गांधी पार्क में सम्पन्न हुई, बैठक की अध्यक्षता इंटक के महामन्त्री ओ.पी.सुदी ने की और संचालन सीटू के प्रांतीय सचिव लेखराज ने किया ।


इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि केंद्र की मोदी और राज्य की त्रिवेन्द्र रावत सरकार के द्वारा मजदूरों को गुलाम बनाने के लिए मजदूरों के खिलाफ नीतियां बनायी ज रही है । जिसमे नए एम.वी एक्ट के कारण ऑटो सेक्टर में लगे लाखों लाख लोगों की रोजी रोटी छिन रही है ।

वही न्यूनतम मजदूरी 21 हजार करने के बजाय वर्तमान मे जो न्यूनतम वेतन को भी कम करने की साजिस रच रही है मजदूरों को पूंजीपतियो के रहमो करम पर छोड़ रही है, इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार द्वारा श्रमिकों के अधिकारो को समाप्त करने के लिए सेंटर ट्रेड यूनियन्स के प्रतिनिधियों को श्रमिकों से सम्बंधित बोर्ड सरकार की ओर से गठित समितियों में न रख कर पूंजीपतियों या अपने लगेभगो को ही रख रही है l

जिससे मजदूरो के खिलाफ फैसले लिए जासके, सरकारी व गैर सरकारी कर्मचारी भी इस सरकार से तरसत है, जिस कारण आगामी 8 जनवरी को होने वाली देश व्यापी हड़ताल को सफल बनाने के लिए हड़ताल करेंगे जिससे इस सरकार को मजदूर विरोधी फैसले लेने से रोका ज सके ।

इस अवसर पर इंटक के समर भंडारी, अशोक शर्मा,सीटू के लेखराज ,भगवंत पयाल, रविन्द्र नौढ़ियाल,माम चन्द , इंटक के ओ.पी.सुदी ,पंकज क्षेत्री ,वीरेंद्र नेगी ,एक्टू के के.पी. चन्दोला रक्षा से पूरण चन्द, जगदीश छिम्मवाल, आल इंडिया बैंक एम्प्लाइज एसोसिएशन से एस.एस.रजवार, सहित ईश्वर पाल, धर्मानंद भट्ट,अश्वनी कुमार त्यागी आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *