मजदूरों के उत्पीड़न के खिलाफ मिनी मोल्डिंग उद्योग में हड़ताल ।
देहरादून : सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन्स (सीटू) से सम्बद्ध इंजीनियरिंग वर्कर्स यूनियन शाखा मिनिमोल्डिंग सेवलांकला देहरादून मे प्रबन्धकवर्ग के द्वारा पांच श्रमिकों कों अकारण ही कार्य से बर्खास्त कर दिया है ।
इस अवसर पर सीटू के महामन्त्री लेखराज ने कहा कि मिनी मोल्डिंग में श्रमिकों को न्यूनतम वेतन तक नही दिया ज रहा था श्रम विभाग में शिकायत के पश्चात श्रम विभाग के निरीक्षक द्वारा निरीक्षण करने पर तमाम श्रम कानूनों का पालन नही किया जा रहा था जिस कारण नवम्बर माह से ही न्यूनतम वेतन देना शुरू किया है जिस कारण प्रबन्धक द्वारा पांच श्रमिकों को निकाल दिया परिणाम स्वरूप श्रमिकों ने फैक्ट्री में हड़ताल शुरू कर दी है ।
इस अवसर पर यूनियन के सदस्य लक्ष्मी चन्द , रामेश्वर चौहान, अंकुश चौहान, श्रीमती कोमल, श्रीमती लक्ष्मी , धुरइ राजभर ,नरेंद्र शहु , रविन्द्र शहु,शुकलु ,वीर बहादुर ,नीरज , मनजीत ,सूरज ,हेमा ,दिया ,रामा , श्रुति आदि सभी श्रमिक हड़ताल पर रहे ।