न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l

देहरादून : युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग उत्तराखंड के तत्वाधान में अंडर 12 बालक व बालिकाओं को न्याय पंचायत सहसपुर स्तर का खेल महाकुंभ का राजकीय इंटर कॉलेज छरबा में दिनांक 26 नवंबर 2019 को मुख्य अतिथि राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त पूर्व प्रधान छरबा रूमी राम जयसवाल द्वारा विजेताओं को योग्यता प्रमाण पत्र वितरण कर संपन्न हुआ l

जायसवाल ने कहा कि खेल ही हमें स्वास्थ्य शरीर के साथ-साथ इच्छा जीवन जीने की कला सिखाते है, प्रधानाचार्य रामबाबू विमल ने न्याय पंचायत सहसपुर के सभी विद्यालयों व क्षेत्रीय बालक बालिका खिलाड़ियों का आभार ज्ञापित किया, सभी के सक्रिय सहयोग से प्रतियोगिता निर्धारित समयावधि मैं सफलतापूर्वक संपन्न हुई विजेताओं में बालक बालिका वर्ग में 60 मीटर दौड़ सारांश अग्रवाल, रुचि, जुनैद अहमद, सानिया, अनु कुशवाहा, अर्शी व 200 मीटर दौड़ में रचिता, वसीम, कयूम, नीलम, अन्नू, अंजलि एवं लंबी कूद में मोहम्मद साहेब, अंश शर्मा,वसीम, अन्नू कुशवाहा, नीलम, वंशिका वर्मा तथा मेडिसन वाल थ्रो में शिवम एवं आदर्श आदित्य, मोनिका, नीलम व आदि रहे l

प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु व्यायाम शिक्षक योगेश कुमार सक्सेना ने सभी का आभार ज्ञापित किया और बताया कि ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ 4 से 7 दिसंबर 2019 मिनी स्टेडियम शंकरपुर सहसपुर में होगा, पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन उत्तराखंड बॉक्सिंग संघ के संयुक्त सचिव जितेंद्र सिंह बटोहिया ने किया इस अवसर पर मौजूद डीडी भट्ट, डीके पाठक, मोहिनी यादव, विनीता रानी त्रिपाठी, संगीता खत्री, जगदीश सिंह चौहान, शिव प्रसाद खंतवाल, मनोज राणा, रघुवीर सिंह राणा, राजेंद्र सिंह नेगी, शांति राम शर्मा, केके अग्निहोत्री, मनमोहन सिंह चौहान, लक्ष्मीकांत मिश्रा, अंकुश चौहान, शत्रुघ्न सिंह नेगी, खजान सिंह, गोपाल सिंह, आसिफ अली, मंजू रानी, रघुनाथ आर्य आदि लोग उपस्थित थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *