बॉक्सिंग प्रतियोगिता में विजय हुऐ छात्रों को पुरस्कार वितरण किए l

देहरादून : बॉक्सिंग संघ एवं शेरपुर बॉक्सिंग क्लब के सहयोग से शेरपुर ग्राम में तीन दिवसीय सब जूनियर बालक बालिका बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अंतिम दिवस फाइनल मुकाबले खेले गए और विजेताओं को मुख्य अतिथि उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक राजेश असवाल द्वारा मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया l

फाइनल मुकाबलों में 26 से 28 किलोग्राम भार वर्ग में बालक वर्ग में सतीश ने सूर्यांश को 28 से 30 किलोग्राम भार वर्ग में सत्यम ने गोपाल को 36 से 38 किलोग्राम भार वर्ग में हर्षित ने अनीश को 40 से 42 किलोग्राम भार वर्ग में अंशुल ने रोहित को 42 से 44 किलोग्राम भार वर्ग में समीर ने निखिल को 46 से 50 किलोग्राम भार वर्ग में मनीष ने आयुष को और 55 से 60 किलोग्राम भार वर्ग में सुशांत ने व्योम को वह 70 से 80 किलोग्राम भार वर्ग में निशांत ने आदित्य को हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया बालिका वर्ग में 27 से 30 किलोग्राम भार वर्ग में खुशी ने किंजल को 40 से 42 किलोग्राम भार वर्ग में अंशिका ने अलाइना को 42 से 46 किलोग्राम भार वर्ग में सांची ने सृष्टि को 50 से 52 किलोग्राम भार वर्ग में शगुन ने अंशिका को 70 से 74 किलोग्राम भार वर्ग में मायशा ने श्रेष्ठा को पराजित कर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया l

ग्रामीण क्षेत्र में जनपद स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन करने के लिए आयोजन अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर योगेश शर्मा एवं आयोजन सचिव उत्तराखंड पुलिस से अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर रीना कुंवर शर्मा जिला बॉक्सिंग संघ की सचिव दुर्गा थापा छेत्री कोषाध्यक्ष उमेश कुमार मौर्य एवं कोआर्डिनेटर रवीश कुमार का आभार जताया गया इस अवसर पर उत्तराखंड बॉक्सिंग संघ के संयुक्त सचिव जितेंद्र सिंह निर्णायक अनिल कुमार कंडवाल प्रदीप कुमार एरी पदम बहादुर गुरुंग तुषार विवेक प्रियंका बी एस रावत एके अग्निहोत्री के के थापा रोहित कुमार एवं रोशनी कुंवर आदि ने अपना महत्वपूर्ण योगदान देकर प्रतियोगिता को सफल बनाया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *