चोरी की एक्टिवा एवं माल सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार l
देहरादून : दिनांक 19/11/19 को चौकी धारा पर वादिनीqq ममता माथुर निवासी नवादा हाईट, लेन बद्रीपुर पाम रिसोर्ट्, जोगीवाला, देहरादून द्वारा लिखित तहरीर दी कि 02 लडके नाम पता अज्ञात एक्टिवा ब्लैक रंग बिना नम्बर के द्वारा गाधी पार्क, अग्रवाल पैट्रोल पम्प के पास से उनका पर्स, जिसमें 01 मोबाईल हाॅनर, 4000 रू0 नकद व उनका आधार कार्ड था, छीन कर भाग गए है। वादिनी की सूचना पर चौकी धारा द्वारा उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर उच्चाधिकारीगणों तथा सिटी कन्ट्रोल रुम को सूचना के विषय में अवगत कराया गया। घटना की गम्भीरता व सवेदनशीलता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में घटना के अनावरण हेतु अलग-अलग टास्क देकर टीमों का गठन किया गया।
गठित टीमों द्वारा घटना स्थल के आस-पास के सी0सी0टी0वी0 फूटजो का विश्लेषण कर, पूर्व में इस प्रकार की घटनाओं में प्रकाश में आये अभियुक्तों के सत्यापन, होटल व धर्मशालाओं आदि में रुके सन्दिग्ध व्यक्तियों के सत्यापन की कार्यवाही करते हुए मुखबिर तन्त्र को भी सक्रिय किया गया। आज दिनांक 20/11/19 को मुखबीर की सूचना पर समय करीब 12:30 बजे पथरीयापीर से 02 विधि विवादित किशोर को घटना में प्रयुक्त एक्टीवा बिना नम्बर प्लेट लगी, के साथ पुलिस निगरानी में लिया गया, जिनकी निशानदेही पर वादिनी का लूटा गया पर्स व आधार कार्ड बरामद किया गया। विधि विवादित किशोर द्वारा पूछताछ में बताया कि एक व्यक्ति शंशाक डबराल पुत्र सुभाष डबराल निवासी- इन्द्रा कालोनी, देहरादून के द्वारा उन्हें एक्टिवा देकर लूट करने के लिए भेजा गया था l
जिस पर अभियुक्त शंशाक डबराल को गिरफ्तार किया गया। शंशाक डबराल द्वारा पूछताछ में बताया कि उसके द्वारा अमरीश कुमार पु़त्र रामनिहारे निवासी- ग्राम – मोहनी मण्डल, सीतामढी, बिहार हाल पता-कांवली रोड, जिसकी इन्द्राकालोनी में दुकान है, को वादिनी का मोबाईल 500/- रू0 में बेचा गया है। अभियुक्त शंशाक की निशानदेही पर अमरीश की दुकान से वादिनी का लूटा गया मोबाईल बरामद किया गया। पकडे गये अभियुक्त पूर्व में भी कैण्ट व थाना कोतवाली से जेल जा चुके है।
आपराधिक इतिहास-
1- 32/19 धारा- 392/411 भा0द0वि0
2- 351/18 धारा- 379/411 भा0द0वि0
3- 352/18 धारा- 392/411 भा0द0वि0
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
1- शंशाक डबराल पुत्र सुभाष डबराल निवासी- इन्द्रा कालोनी, देहरादून
2- अमरीश कुमार पु़त्र रामनिहारे निवासी- ग्राम- मोहनी मण्डल सीतामढी, बिहार, हाल पता- कांवली रोड, देहरादून।
3- विधि विवादित किशोर- 02
बरामदगीः-
1- एक्टिवा घटना में प्रयुक्त बिना नम्बर प्लेट- 01
2- वादिनी का लूटा गया पर्स- 01 अदद
3- वादिनी का आधार कार्ड-01
4- एक अदद मोबाइल
अनावरण करने वाली टीमः-
1- श्रीमती श्वेता चौबे, पुलिस अधीक्षक नगर ।
2- श्री शेखर चन्द्र सुयाल, पुलिस उपाधीक्षक नगर ।
3- श्री शिशुपाल नेगी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर ।
4- श्री जितेन्द्र चौहान, व0उ0नि0 कोतवाली नगर ।
5- उ0नि0 कुलवंत सिंह, चौकी प्रभारी धारा
6- उ0नि0 राजेन्द्र कुमार
7- उ0नि0 दीपक गैरोला
8- का0 विनोद
9- का0 रविन्द्र
10- का0 नवीन कुमार