मानसिक रूप से अस्वस्थ बालिका को मित्र पुलिस द्वारा परिवार को सकुशल किया सुपुर्द l
देहरादून : आज दिनांक 13 नवंबर 2019 को ग्राम दूधई के ग्रामीणों द्वारा चौकी पर सूचना दी गई थी, गांव के जंगल में एक मानसिक रूप से अस्वस्थ बालिका घूमती हुई पाई गई है। जिस सूचना पर चौकी सेलाकुई से पुलिस बल मौके पर पहुंचा। जहां पर 18-19 वर्ष की एक युवती, जो कि मानसिक रूप से अस्वस्थ प्रतीत हो रही थी, मिली। जिसके संबंध में गांव तथा आसपास के अन्य गांव में जानकारी की गई तो कोई लाभ जानकारी नहीं मिली। उक्त युवती को चौकी लाया गया। जहां पर उक्त युवती से काफी देर तक शालीनता एवं समझा-बुझाकर जानकारी की गई तो उसके द्वारा अपना नाम नमिता कुंवर तथा अपने पिता का नाम बलवीर सिंह कुंवर माता का नाम पार्वती निवासी सैनिक बस्ती भावाला बताया गया। जिस सूचना पर भावाला क्षेत्र में अलग अलग विशेष वाहक रवाना किए गए तथा लोकल स्तर पर जानकारियां कर युवती के परिजनों की जानकारी की गई है। परिजनों को चौकी पर बुलाया गया। युवती के पिता द्वारा अपना नाम बलबीर सिंह निवासी ग्राम बोर्ड वाला सैनिक विहार पोस्ट भावाला थाना सहसपुर ग्राम व पोस्ट तहसील जखोली जिला रुद्रप्रयाग बताया। युवती को अपनी पुत्री नमिता कुमार, उम्र 19 वर्ष शिक्षा बीएससी सेकंड ईयर बताया। तथा बताया कि पुत्री नमिता कुछ समय से मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रही है जो आज प्रातः 8:00 बजे से घर से कहीं चली गई थी परिजन द्वारा भी उन्हें ढूंढा जा रहा था। युवती को सकुशल उसके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया गया है।