कल 13 लाख मतदाता करेंगे 11 हजार से अधिक प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला l
उत्तराखंड : पंचायतों में 16 अक्तूबर को होने वाले तीसरे और अंतिम चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार का शोर सोमवार को थम गया था, राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान पार्टियों को भी रवाना करने का आदेश जारी कर दिए थे । इसी के साथ निर्वाचन अधिकारियों को भी मतदान की व्यवस्था के लिए अलग से आदेश जारी किए थे । तीसरे चरण के चुनाव में 21391 पदों के लिए 11167 प्रत्याशी मैदान मेें हैं।
इसी के साथ घर-घर जाकर मिलने का दौर भी शुरू हुआ। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक 16 अक्तूबर को मतदान सुबह आठ बजे से शुरू होकर शाम पांच बजे तक चलेगा। तीसरे चरण में कुल 21391 पदों के लिए चुनाव होगा। इसमें ग्राम पंचायत सदस्यों के 17292 पद हैं। इन पदों के सापेक्ष कुल 2176 प्रत्याशी ही मैदान में हैं। जाहिर है कि इस बार भी ग्राम पंचायत सदस्यों के पद बड़ी संख्या में खाली रहेंगे। ग्राम प्रधानों के 2416, क्षेत्र पंचायतों के 931 और जिला पंचायत सदस्यों के 115 पदों पर चुनाव होंगे। इस बार राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतदान के दिन के लिए जरूरी निर्देश भी जारी किए हैं। आयोग की ओर से जारी निर्देश में निर्वाचन अधिकारियों को कहा है कि वे मतदाताआें को भी पूरी जानकारी उपलब्ध कराएं।