डंपर चोरी कर बेचने की फिराक में जा रहे युवक को पुलिस ने धर दबोचा l

देहरादून : दिनांक 24-09-19 को वादी श्री रणवीर सिंह नकोटी पुत्र स्व0 श्री भगवान सिंह नाकोटी, निवासी जौलीग्रांट, थाना डोईवाला, जिला देहरादून द्वारा दिनांक 13-14/09/19 की रात्रि में अज्ञात अभियुक्त द्वारा डंपर संख्या UK07CB -4124 के चोरी हो जाने के संबंध में थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0 216/19 धारा 379 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया था, जिसकी विवेचना व0उ0नि0 महावीर सिंह रावत के सुपुर्द की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटना के सफल अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक डोईवाला को दिशा निर्देश दिए गए थे, जिसमें पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में टीम का गठन कर टीम को गैर जनपद/ गैर प्रांत रवाना किया गया।

दौराने विवेचना तलाश माल मुल्जिमान सुरागरसी/ पतारसी करते हुए आज दिनांक 13-10-19 को मय कर्म0गण के अभियुक्त सूरजभान पुत्र गिरवर सिंह निवासी बारसू थाना रतनपुरी, जिला मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश, उम्र 50 वर्ष, को खतौली गंग नहर पटरी, मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश से मय चोरी किए गए डंपर उपरोक्त के साथ गिरफ्तार किया गया, जिससे पूछताछ पर अभियुक्तों सूरजभान द्वारा बताया गया कि मैं एमएससी केमिस्ट्री से पास हूं तथा मेरे पत्नी व बच्चे देहरादून में किराए के मकान में रहते हैं। नौकरी न मिलने के कारण मैं डंपर चलाने का कार्य करता हूं तथा मेरी दोस्ती काफी समय से गालिब व शहजाद से हो गई थी। गालिब मेरे साथ डंपर चलाता था तथा छह-सात महीने से मैं घर पर खाली बैठा था तथा पैसे की काफी तंगी चल रही थी। मुझे ट्रक डंपर को चोरी कर अधिक रुपए कमाने की योजना बनाई, जिसमें मैंने शहजाद व ग़ालिब को भी शामिल किया। मेरे द्वारा अपने सह अभियुक्त ग़ालिब व शहजाद के साथ मिलकर एक सफेद रंग की ऑल्टो 800 कार इस्तेमाल कर पिछले महीने डोईवाला जौलीग्रांट स्थित पेट्रोल पंप से डंपर को चोरी किया गया था, जिसको हमारे द्वारा कई स्थानों पर बेचने का प्रयास किया गया किंतु दाम अच्छे ना मिलने के कारण बेच नहीं पाए थे। आज अभियुक्त डंपर को बेचने की फिराक में जा रहा था, लेकिन पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया। अभियुक्त को आज मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

नाम पता अभियुक्तगण

(1) सूरजभान पुत्र गिरवर सिंह निवासी बारसू, थाना रतनपुरी, जिला मुजफ्फरनगर, उ0प्र0।

(2) गाली पुत्र जान आलिम निवासी बादशाहपुर बेहट, थाना बिहारीगढ़, जिला सहारनपुर, उ0 प्र0 (फरार/वांछित अभियुक्त)

(3) शहजाद पुत्र स्व0 मोहम्मद इलियास निवासी कूकड़ा, थाना नई मंडी, जिला मुजफ्फरनगर, उ0प्र0 (फरार /वांछित अभियुक्त)

अभियुक्त सूरजभान का पूर्व आपराधिक इतिहास:-

(1) मु0अ0सं0 101/18 धारा 379/411 भादवि चालानी, थाना बिहारीगढ़, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश

(2) मु0अ0सं0 337/18 धारा 379 411 34 भादवि चलानी थाना पौंटा साहिब, हिमाचल प्रदेश।

बरामदगी का विवरण:-

(1) डंपर सं0 UK 07 CB-4124

*पुलिस टीम

(1) श्री राकेश गुसाई, प्रभारी निरीक्षक डोईवाला
(2) SSI महावीर सिंह रावत, थाना डोईवाला
(3) हे0का0 राजकुमार
(4) का0 भूपेंद्र सिंह
(5) का0 रविंद्र टम्टा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed