आरटीओ की वेबसाइट ने लगाया युक्ति को 50 हजार का चुना l

देहरादून : आवेदिका नीलम कुमारी पुत्री श्री धीरन सिंह मूल निवासी गांधीनगर, हजारीबाग लेन 05, थाना गांधीनगर, झारखण्ड़ हाल निवासी ग्रीन पार्क बल्लूपुर चौक, देहरादून ने थाना बसन्त विहार पर तहरीर दी कि आवेदिका के मित्र का पिछले महीने मोटर वाहन अधिनियम में चालान होकर ड्राईविंग लाईसेन्स जब्त हुआ था, जिसको छुडवाने के लिए आवेदिका द्वारा दिनांक 08.10.2019 को GOOGLE पर RTO देहरादून की वेबसाईट सर्च की गई, जहॉ से आवेदिका को मोबाईल नम्बर 08927578204 अपलोड़ मिला । इस नम्बर पर आवेदिका द्वारा वार्ता की गई तो मोबाईल धारक ने स्वयं को RTO कार्यकर्ता बताया एवं ड्राईविंग लाईसेन्स छुडवाने के सम्बन्ध में आवेदिका के मोबाईल नम्बर पर एक लिंक प्रेषित कर उस लिंक पर GOOGLE PAY के माध्यम से 5 रुपये की धनराशि ट्रान्सफर करने हेतु बताया एवं आवेदिका को बताया कि 5 रुपये ट्रान्सफर होने के बाद आवेदिका के मोबाईल पर एक टोकन नम्बर प्राप्त होगा जिसे RTO में दिखाकर उनका ड्राईविंग लाईसेन्स मिल जायेगा । आवेदिका ने प्राप्त लिंक पर GOOGLE PAY से 5 रुपये ट्रान्सफर कर दिये । 05 मिनट बाद आवेदिका के मोबाईल नम्बर पर खाते से 48,900/- रुपये डेबिट होने का मैसेज प्राप्त हुआ । आवेदिका ने अपने साथ हुई ऑनलाईन ठगी की सूचना पुलिस में दी । पुलिस द्वारा आवेदिका से डिटेल प्राप्त कर सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गहन विवेचना की जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *