09 छात्राओं को नेशनल फुटबॉल अकैडमी में खेलने का मौका मिलेगा : वीरेंद्र सिंह रावत l
देहरादून : फुटबॉल कोच अजय गुस्साई जिनको हाल ही मे उत्तराखंड फुटबाल रत्न अवार्ड 2019 से नवाजा गया था, आयोजक वीरेन्द्र सिंह रावत, मुख्य अतिथि देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा द्वारा अजय गुस्साई केंद्रीय विद्यालय इंडियन मिलिट्री अकैडमी के कोच होते हुए, एक और उपलब्धि प्राप्त की हाल ही में आयोजित 50th सुब्रतो मुखर्जी अंडर 17 बालिका मे फाइनल में दिल्ली की टीम से 5-4 से हारकर उपविजेता बनी, जिसमें विधान सभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने बालिकाओं को सम्मानित किया था और अपनी तरफ से प्रत्येक बालिका को 2000 देने की घोषणा की और उपविजेता टीम के वी आई एम ए की 9 बालिकाओं का चयन उत्तराखंड से स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की नैशनल टीम मे भी चयन हुआ है l
टीम को इस माह खेलने जाना है जिसमें चयन हुआ है सृष्टि, इसीका, अमीषा, रिकी, वेदांतीक, रीमा, महक, आशना, लक्ष्मी सभी 9 गर्ल्स का चूना जाना एस जी एफ आई की उत्तराखंड से नैशनल टीम ने चुने जाने पर स्कूल प्रिन्सिपल माम चंद, उप प्रिन्सिपल संदीप त्यागी, पी टी आई अमन आदि ने खुशी जाहिर की और बालिकाओं और कोच अजय गुस्साई को शुभकामनाएं दी l
देहरादून फुटबाल अकैडमी के संस्थापक,अध्यक्ष और हेड कोच वीरेन्द्र सिंह रावत जिन्होंने हाल ही में 175 उत्तराखंड के बेहतरीन प्रदर्शन करने वालो को उत्तराखंड फुटबाल रत्न अवार्ड 2019 से नवाजा गया था के द्वारा भी बधाई और शुभकामनायें दी इसी तरह कोच अजय गुस्साई खिलाडियों को प्रोत्साहित करते रहे तभी राज्य खेल फुटबाल का विकास होगा l