₹170000 नगद 200 एटीएम के साथ 03 शातिर एटीएम हैकर पुलिस गिरफ्त में l

देहरादून : थाना पटेलनगर पर दिनांक 04-09-19 को वादी श्री दिनेश चन्द्र पाण्डेय पुत्र चतर सिंह पाण्डेय निवासी मनेवती, तह0 चौपाल, जिला हिमाचल प्रदेश की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0-367/19 धारा 420 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । जिसमें अज्ञात अभियुक्तगणों द्वारा वादी के खाते से 2 लाख 66 हज़ार रुपये व दिनांक 15-09-19 को वादी कैलाश चन्द्र पुत्र गोविन्दराम निवासी मेहूंवाला, पटेलनगर के खाते से अज्ञात अभियुक्तों द्वारा धोखाधडी से 24 हजार 500 रू0 निकाल लेनें के सम्बन्ध में मु0अ0सं0-379/19 धारा 420 भादवि पंजीकृत कराया गया । अभियोगों की गम्भीरता को देखते हुये अभियोगो के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर /क्षेत्राधिकारी सदर के दिशा-निर्देश में प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर के नेतृत्व में 02 अलग-अलग टीमें गठित की गयी।

पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही–

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर द्वारा दोनो (02) टीमों को उच्चाधिकारीगणों द्वारा निर्गत निर्देशों से ब्रीफ कर थाना क्षेत्रान्तर्गत करीब 60-70 एटीएम/शहर की दुकानों / चौकों में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल कर सीसीटीवी फुटैज चैक किये गये, जिसमें पुलिस टीम को उपरोक्त अभियोग से सम्बन्धित लीड प्राप्त हुई, जिसमें अभियुक्तगण/ संदिग्ध एक कार में आते-जाते दिखायी दिये, जिस पर पुलिस टीम द्वारा आई0एस0बी0टी0 से सहारनपुर जानें वाले मार्ग एवं रिस्पना पुल से हरिद्वार के बीच में पडनें वाले बैरियरों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक की गयी। पुलिस टीम द्वारा दिनांक 16-09-19 को दौरानें चैकिंग ट्रांसपोर्टनगर के पास एक कार को रोकनें का इशारा किये जानें पर चालक द्वारा जल्दबाजी में कार को वापस मोडनें का प्रयास किया गया, शक होनें पर पुलिस टीम द्वारा उक्त कार को तत्परता से रोक लिया गया, जिसमें 03 व्यक्ति बैठे हुए थे। जिसका नम्बर डी0एल0 1 सीक्यू – 6182 इको स्पोर्टस फोर्ड कार है, जिसके चालक से नाम पता पूछते हुए वाहन के कागजात तलब किये गये, तो कागज दिखानें से कासिर रहा तथा इधर-उधर की बातें करने लगे। शक होनें पर पुलिस टीम द्वारा सख्ती से पूछताछ की गयी व तीनों व्यक्तियों की जामा तलाशी ली गयी तो चालक नें अपना नाम कलीम बताया, जिसकी जामा तलाशी में एक अदद पिस्टल 9 एमएम व 02 जिन्दा कारतूस व 02 मैगजीन तथा अभियुक्त ज्ञानेन्द्र के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर व 02 कारतूस बरामद हुए । अभियुक्तगणों से नाजायज हथियार बरामद होनें पर वाहन की गहनता से तलाशी ली गयी, तो उक्त वाहन से नगदी रु0 1,70,000/- व करीब 200 विभिन्न बैकों के ए0टी0एम0 कार्ड, एक माईक्रोवेव बरामद हुए । अभियुक्तगणों से इतनी भारी मात्रा में एटीएम कार्ड व नगदी रखनें के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि हम लोग ग्रामीण पृष्ठभूमि के लोगों को देखकर / रैकी कर, जो व्यक्ति एटीएम कम चलाना जानते हैं, उनको सहायता करनें के नाम पर उनका एटीएम कार्ड बदल कर उन्हें उसी प्रकार का दूसरा एटीएम दे देते हैं, जिससे हम उसके एटीएम से किसी दूसरे एटीएम में जाकर धनराशि निकाल लेते हैं व कुछ शॉपिग कर लेते हैं ।

पूछताछ का विवरण

अभियुक्तगणों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम लोग अपनी उक्त कार से देहरादून आते हैं तथा देहरादून में 02-03 दिन होटलों में रहकर दिनभर एटीएम की रैकी कर सीधे-साधे / भोले-भाले लोगों को अपना शिकार बनाते हैं। हमनें देहरादून के अलावा दिल्ली व अन्य राज्यों में भी इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दिया है । हम लोग जो पैसे एटीएम से निकालते हैं, उनको हम आपस में बांट लेते हैं । जिससे हम अपनें परिवार का पालन पोषण करते हैं ।

नाम पता अभियुक्तगण-

1-ज्ञानेन्द्र पुत्र रामकिशन हाल पता शिवाजी पार्क शाहदरा, दिल्ली मूल पता- बलराम नगर, थाना लोनी गाजियाबाद, उ0प्र0, उम्र 29 वर्ष
2- अमित पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी बलराम नगर लोनी, थाना लोनी, जिला गाजियाबाद, उ0प्र0, उम्र 26 वर्ष।
3- कलीम बेग पुत्र सलीम बेग उम्र 26 वर्ष निवासी कच्चा बलराम नगर इण्टर कालेज गली नं0 02, निकट शमशान घाट, थाना लोनी, उ0प्र0 हाल नि0 जैन निवास के मकान में किराये शिवाजी पार्क के निकट शहादरा, नई दिल्ली

अभियुक्तगणों से बरामदगी का विवरण-
1-नगदी रु0 1,70,000/-
2- विभिन्न बैकों के ए0टी0एम0 कार्ड 200/-
3- एक अदद 9 एम0एम0 पिस्टल मय दो मैगजीन व दो कारतूस 9 एम0एम0, ( अभियुक्त कलीम से)
4- एक अदद 315 बोर तमन्चा मय दो कारतूस 315 बोर (अभियुक्त ज्ञानेन्द्र से)
5- एक माईक्रोवेव
6- एक इको स्पोर्टस फोर्ड कार संख्या डी0एल0 1 सीक्यू – 6182

आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण-
1-मु0अ0सं0-367/19 धारा 420 भादवि-थाना पटेलनगर
2- मु0अ0सं0-379/19 धारा 420 भादवि-थाना पटेलनगर
3- मु0अ0सं0-371/19 धारा 420 भादवि-थाना विकासनगर
4- मु0अ0सं0-382/19 धारा 25 आर्म्स एक्ट-थाना पटेलनगर
5- मु0अ0सं0-383/19 धारा 25 आर्म्स एक्ट-थाना पटेलनगर
6- मु0अ0सं0-1421/11 धारा 147/148/302 भादवि-थाना लोनी गाजियाबाद उ0प्र0(अभियुक्त ज्ञानेन्द्र)
7-मु0अ0सं0-373/19 धारा 420 भादवि थाना विकासनगर
नोट – अभियुक्त गणो द्धारा वताया कि हमारे विरूद्ध थाना मानसरोवर दिल्ली मे भी 420 के अभियोग पंजीकृत है व जनपद के अन्य थानो से आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।

पुलिस टीम –

1- श्री सूर्यभूषण नेगी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर
2-व0उ0नि0 भुवन चन्द्र पुजारी, कोतवाली पटेलनगर
3-उ0नि0 विवेक भण्डारी, चौकी प्रभारी आई0एस0बी0टी0
4-कानि0 अरविन्द भट्ट
5-कानि0 श्रीकान्त ध्यानी
6-कानि0 चमन कोतावाली
7-कानि0 राजीव कुमार
8-कानि0 आशीष राठी
9-कानि0 प्रमोद, एस0ओ0जी0 देहरादून

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed