सीटू का आर्डनेंस फेक्ट्री के नेगमिकरण के विरोध में केंद्र सरकार का पुतला फूंका ।

देहरादून : 24अगस्त 2019 सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन्स (सीटू) का आर्डनेंस फेक्ट्री के नेगमिकरण के विरोध मे केंद्र सरकार का पुतला लेंसीड़ोंन चौक पर फूंका और हड़ताली कर्मचारियों के साथ एकजुटता दिखाई । इस अवसर पर सीटू के जिला महामन्त्री लेखराज ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि सीटू से जुड़े कार्यकर्ता आर्डनेंस फैक्ट्री रायपुर के गेट पर प्रातः पहुँते है और हड़ताली कर्मचारियों का समर्थन करते हुये केंद्र सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते है । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बड़े पूंजीपतियों को फायदा पहुँचाने के लिए ही आयुद्ध निर्माणियों का नेगमिकरण कर इन फैक्ट्रियों का निजीकरण का रास्ता साफ कर रही है जिससे देश की सम्बरभुत्ता की भी अनदेखी कर रही है जिस कारण सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण संस्थानों को निजी हाथो मे देने के लिए आतुर है जिससे देश की सुरक्षा पर सवालिया निशान तो लग ही रहा है वही लाखो लोगों की रोजी- रोटी भी खतरे मे पड़गयी है ।

उन्होनें बताया कि मन्दी के इस दौर मे लाखों लाख श्रमिकों की नौकरीया ज रही है वही सरकार द्वारा श्रमकानूनों को समाप्त करने पर तुली हुई है जिससे पूंजीपतियों को फायदा पहुचाया जा सके और मजदूरों को गुलाम बनाया ज सके उन्होंने कहा कि सीटू हमेशा से ही श्रमिकों के खिलाफ होने वाले उत्पीड़न के खिलाफ संघर्ष करती आ रही है तथा इसी कड़ी में सीटू के कार्यकर्ता 20 अगस्त से ही आर्डनेंस फैक्ट्री के हड़ताली कर्मचारियों के साथ एकजुटता हेतु उनके साथ खड़ी है ।

इस अवसर पर सीटू के उपाध्यक्ष राजेन्द्र राणा
पेंशनर एशोशिएसन से ताजवर सिंह रावत , उत्तराखंड सेल्स एंड मेडिकल्स रिप्रजनटेटीव एसोशिएसन के अध्यक्ष दीपक शर्मा आदि ने सम्बोधित किया इस अवसर पर ,राकेश धरनीं , आनंद रमोला , सुभाष मिश्रा , एस.एफ आई के हिमांशु ,शेलेन्द्र पवार , राम सिंह भंडारी, राहुल , भोजन माता यूनियन की प्रांतीय महामन्त्री मोनिका , निर्लेस , सुनीता देवी , बबिता , रविन्द्र नौडियाल , महेंद्र सामवेदी , सुरेन्द्र सिंह राणा,बचन सिंह,देवराज , माम चंद सहित अनन्त आकाश, आदि उपस्थिय थे I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed