महानगर कांग्रेस के नेतृत्व में मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया l

देहरादून : उधमंसिंहनगर रूद्रपुर महानगर में चलाये जा रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान रूद्रपुर सब्जी मण्डी में व्यापारियों की दुकानें अवैध तरीके से तोडे जाने तथा कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री श्री तिलकराज बेहड़ पर लगाये गये झूठे मुकदमों के विरोध में देहरादून महानगर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महानगर के नेतृत्व में मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया।
ज्ञातव्य हो कि उधमसिंहनगर के रूद्रपुर सब्जी मण्डी में अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत नगर निगम प्रशासन रूद्रपुर द्वारा व्यापारियों की दुकानो में तोड़फोड़ की गई जिसका विरोध करने पर कांगे्रस नेता एवं पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़ पर सरकारी काम में बाधा का मुकदमा दर्ज किया गया जिसका विरोध करते हुए कांग्रेस पार्टी ने प्रदेशभर में जिला मुख्यालयों पर भाजपा सरकार का पुतला दहन किया गया।


कांग्रेसजनो ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी रूद्रपुर में भाजपा सरकार के दबाव में निगम द्वारा की गई इस कार्रवाई की घोर निन्दा करती है। भाजपा सरकार द्वारा उच्च न्यायालय के आदेशों की आड़ में अतिक्रमण विरोधी अभियान के नाम पर रूद्रपुर सब्जीमण्डी में व्यापारियों के निर्माण ध्वस्त कर उनकी रोजी-रोटी पर लात मारने का काम किया है जिसका कांग्रेस पार्टी विरोध करती है। जिस प्रकार रूद्रपुर प्रशासन ने तानाशाहीपूर्ण रवैया अपनाते हुए छोटे-छोटे व्यापारियों की दुकानों को जबरन ध्वस्त कर दिया उससे भाजपा का गरीब एवं व्यापारी विरोधी चेहरा बेनकाब होता है। कांग्रेसजनों ने कहा कि भाजपा सरकार तानाशाहीपूर्ण रवैया अपना रही है इसीलिए स्थानीय प्रशासन द्वारा इस कार्रवाई का विरोध करने पर व्यापारियों पर लाठी चार्ज किया गया तथा व्यापारियों का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री श्री तिलकराज बेहड जब प्रशासन की इस कार्रवाई का शांतिपूर्ण तरीके से धरने पर बैठकर विरोध करने लगे तो उन पर झूठे मुकदमे लाद दिये गये हैं।
पुतला दहन करने वालों में अनुशासन समिति अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिह, पूर्व विधायक राजकुमार, प्रवक्ता डाू0 आर0पी0 रतूडी, महामंत्री गोदावरी थापली, राजेश शर्मा, नागेश रतूडी, गरिमा दसौनी, प्रवीन त्यागी, प्रदेश सचिव राजेश पाण्डे, पार्षद मीनू, अनिल बसनेत, सूरज राणा, देवेन्द्र सती, उदयवीर मल्ल, आकाश राणा, राजेन्द्र खन्ना, जहांगीर खान, राजेश चैधरी, तरूण पसपोला, विपुल नौटियाल, मुकेश चैहान, होरी लाल, विजय कुमार गुप्ता, सावित्री थापा, मंजू चैहान, अर्जुन सोनकर, मुकेश सोनकर, नीरज नेगी, कैलाश अग्रवाल, अर्जुन रावत, प्रियांश छाबडा, अनिल नेगी, अशोक मलहोत्रा, राजीव थापा, राहुल रावत, मानवेन्द्र बिष्ट, विनोद कुमार दिनेश कौशल, मकान लाल पोखरियाल, भरत शर्मा, जगदीश शर्मा, जितेन्द्र बत्र्वाल, संजय, सुनित राठौर, पुनीत कुमार, गुलशेर मियां, राजू मौर्य, महेन्द्र सिह, अरूण बाल्मीकि, मेघराज, देवेन्द्र कुमार, पिंटू मौर्य, रोहित ठाकुर, शोभाराम, अनिल कुमार, प्रमोद शर्मा आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed