कैन प्रोडक्ट फाउंडेशन के तत्वाधान में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन l

देहरादून : जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्य स्मृति में नगर निगम में कैंसर रोकथाम एवं जागरूकता के लिए निगम कर्मचारियों व उनके परिजनों एवं सामान्य लोगों के लिए निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन के तत्वावधान में किया गया जिसका शुभारंभ मेयर सुनील उनियाल गामा एवं भाजपा महानगर अध्यक्ष विनय गोयल जी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मेयर सुनील उनियाल गामा ने कहा कि हर व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य के प्रति गंभीर रहना चाहिए और कैंसर जैसी बीमारी वर्तमान समय में किसी को भी हो सकती है। आवश्यकता इस बात की है कि सही समय पर उपचार हो, उन्होंने कैंसर जांच शिविर के लिए कैन प्रोटैक्ट फाउंडेशन के पदाधिकारियों की प्रशंसा की। भाजपा के महानगर अध्यक्ष विनय गोयल ने कहा कि आज के दौर में हर व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि आज लोगों में यह डर रहता है कि यदि उन्होंने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई तो कहीं कोई बीमारी न निकल जाए। उन्होंने कहा कि बीमारी का यदि सही समय पर पता चल जाए तो समय रहते उसका उपचार होने से इंसान की जान बच सकती है। उन्होंने प्रदेश के वित्त मंत्री प्रकाश पंत और भाजपा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमेश अग्रवाल का उदाहरण देते हुए कहा कि कैंसर जैसी बीमारी ने सरल,स्वभाव, म्रदभाषी व्यक्तियों को हमसे छीन लिया। कैंसर जांच शिविर के लिए फाउंडेशन के पदाधिकारियों की प्रशंसा की और भविष्य में ऐसे शिविर लगाने पर संस्था को हर सहयोग देने की बात कही।

शिविर में मेयर सुनील उनियाल गामा व महानगर अध्यक्ष विनय गोयल ने भी जांच करवाई। इस अवसर पर सीएमआई अस्पताल की वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ सुमिता प्रभाकर, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के महानगर अध्यक्ष रवीन्द्र वाल्मीकि, नगर निगम के नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरके सिंह, हरीश सिसौदिया, आशीष छाछर,रवि शंकर, गजेन्द्र कुमार, फाउंडेशन के पदाधिकारी मौजूद रहे। शिविर में सैकड़ों लोगों ने जांच करवाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *