चोरी के माल के साथ दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार l

देहरादून : दिनांक 30-05-19 को वादी श्री जीत सिंह पुत्र श्री सब्बल सिंह निवासी ग्राम बिजऊ थाना कालसी जनपद देहरादून ने थाना कालसी पर तहरीर दी कि मै पेयजल योजना के तहत कालसी क्षेत्रान्तर्ग मुंशी घाटि जोहडी मे पेयजल विभाग का रिजर्व वाटर टैंक का निर्माण का ठेका मेरे पास है जिसका कार्य मै करवा रहा हूं दिनांक 29-05-19 को रात्रि मे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा निर्माण स्थल से एक 15 फिट की लोहे की सीढी, दो एलबो बडे, दो सब्बल, तथा एक क्लैम्प कीमती करीब 40 हजार की चोरी कर लिये गये है उक्त तहरीर पर थाना कालसी पर अज्ञात अभियुक्त गण के विरुद्द मु.अ.सं.11/19 धारा 379 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उक्त चोरी की घटना के अनावरण हेतु आवश्यक दिशानिर्देश निर्गत किये गये जिसमे श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी विकास नगर महोदय द्वारा उक्त अभियोग के शतप्रतिशत अनावरण हेतु स्थानीय पूर्व प्रकाश मे आये अभियुक्तो व मजदूरो के सत्यापन्न करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त हुए जिसमें मुझ थानाध्यक्ष द्वारा श्रीमान क्षेत्राधिकारी विकासनगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण मे अभियोग के आनावरण हेतु थाना कालसी पर एक पुलिस टीम का गठन किया गया।
गठित पुलिस टीम द्वारा स्थानीय स्तर पर डम्पडाटा एकत्रित कर सीसीटीवी कैमरो को खंगाला गया तथा स्थानीय कार्यस्थल पर कार्य करने वाले मजदूरो का गहनता से सत्यापन्न किया गया!
आज दिनांक 31-05-19 को पुलिस टीम द्वारा प्रात: टौंस बैण्ड पर चैकिंग की जा रही थी तो दौरानो चैकिंग दो व्यक्ति मोटरसाईकिल से चकराता रोड से कालसी की आ रहे थे जो पुलिस टीम को देख कर वापस भागने का प्रयास करने लगे शक होने पर पुलिस टीम द्वारा दोनो अभियुक्तो रहमान व फारुख को दबोच लिया जिनसे मौके पर गहन पूछताछ करने पर दोनो के द्वारा बताया गया कि उक्त चोरी का सामान उनके द्वारा जंगल झाडी मे लोहे की सीढी को पांच हिस्सो मे काट कर तथा सब्बल, घन , दो एलबो को छुपा कर रखा हुआ है जिस पर दोनो अभियुक्तो की निशांदेही पर मुकदमा उपरोक्त मे चोरी गया माल बरामद कर चोरी की घटना का शतप्रतिशत अनावरण किया गया! उक्त चोरी की घटना का अन्दर 24 घन्टे मे अनावरण करने पर पुलिस टीम की स्थानीय जनता व मीडिया द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गई।
अभुक्तगणो को माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया!

नाम पता अभियुक्त गण
1-रहमान पुत्र यासीन उम्र 23 वर्ष निवासी जंगलात बैरियर के पास सहसपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून।
2-फारुख पुत्र स्व. यासीन उम्र. 20 वर्ष निवासी ग्राम जामनीपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून

बरामद माल का विवरण
1-एक सीढी लोहे की वजनी 55 कीलो कीमती -27000/
2-एक घन, दो एलबो बडे तथा दो लब्बल कीमती करीब 13000/
अापराधिक इतिहास
अभियुक्त गण के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है

विशेष
अभियुक्त गण पेटी पर श्री जीत सिंह ठेकेदार के साथ वैल्डिंग का काम करते थे जिनके द्वारा दिन मे सामान को देख लिया था तथा रात्रि मे जाकर घटना को अजाम दिया गया दोनो अभियुक्तो का उक्त सामान को कबाडी को बेच कर मोटा मुनाफा कमाने की योजना थी।

पुलिस टीम
1-उ.नि. सन्दीप पंवार
2-कां. पवन सिंह
3-कां. नितिन कुमार
4-कां. सुशील कुमार
5-का. मकेश भट्ट

रिपोर्टर इकरार कुरेशी l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed